मनोरंजन

“आदिपुरुष”फिल्म पर क्यों भड़के, राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास…! और क्या की मांग..?

(शशि कोन्हेर) : साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. आदिपुरुष का टीजर सामने आते ही लोगों की एक्साइटमेंट निराशा में बदल गई. फिल्म में भगवान राम, हनुमान और रावण को गलत तरीके से दर्शाने पर फिल्म का विरोध किया जा रहा है. अब अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने फिल्म को बैन करने की मांग की है.

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बुधवार को बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को तुरंत बैन करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें भगवान राम, हनुमान और रावण को गलत तरीके से पेश किया गया है. मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा- ‘आदिपुरुष’ में जिस तरह से रावण को दिखाया गया है, वह बिल्कुल गलत और निंदनीय है. हम मीडिया के माध्यम से फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘आदिपुरुष’, रामायण का एक बड़े बजट वाला अडेप्टेशन है. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म में भगवान राम और हनुमान को सही ढंग से नहीं दिखाया गया है और इसलिए ये उनकी गरिमा के खिलाफ है.

Advertisement

वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस तरह के विवाद जानबूझकर पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना अपराध नहीं है. फिल्में बननी चाहिए, लेकिन लाइमलाइट पाने के लिए जानकर कंट्रोवर्सी क्रिएट करना ठीक नहीं है.

Advertisement

‘आदिपुरुष’ फिल्म का टीजर गांधी जयंती के दिन अयोध्या में लॉन्च किया गया था. टीजर के सामने आते ही इसपर विवाद खड़ा हो गया. फिल्म में रावण के रोल में सैफ अली खान के लुक का खूब मजाक उड़ा. लोगों ने कहा कि सैफ का लुक रावण की तरह कम और खिलजी की तरह ज्यादा है. राम के रोल में प्रभास से भी दर्शक ज्यादा इंप्रेस नहीं हो पाए. वहीं, फिल्म के VFX की क्वालिटी को भी काफी खराब बताया गया.

‘आदिपुरुष’ को लेकर एक ओर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अब फिल्म को बैन करने की भी मांग उठने लगी है. रिलीज से पहले ही फिल्म पर खतरा मंडरा रहा है. ‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. लेकिन अब ये देखने वाली बात होगी कि विवादों के बीच फिल्म का क्या हाल होता है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button