खेल

एकाएक क्यों भड़के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा…?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ उनकी पारी हो या फिर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनका न चल पाना, विराट लगातार ख़बरों में बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement

लेकिन अब कोहली ख़ुद नाराज़ हैं और उनकी नाराज़गी की वजह है उनकी निजता का हनन.

Advertisement

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने होटल के कमरे का वीडियो लीक होने पर नाराज़गी जताई है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कोहली ने कहा खिलाड़ियों और सेलेब्रेटीज़ को सिर्फ़ मनोरंजन का ज़रिया नहीं समझा जाना चाहिए.

कोहली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि कोई शख़्स कोहली के होटल रूम में प्रवेश करता है और वो भी तब जबकि कोहली कमरे में नहीं थे.

कोहली ने लिखा, ” मैं समझता हूँ कि फ़ैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बेहद उत्साहित हो जाते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं. मैंने हमेशा इसकी सराहना की है. लेकिन यह वीडियो आहत करने वाला है और मैं अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हूँ.”

कोहली ने कहा- अगर मेरे होटल रूम तक में मुझे प्राइवेसी नहीं मिल पाएगी तो मैं कहीं और अपने पर्सनल स्पेस की कैसे उम्मीद कर सकता हूँ? मैं इस तरह के जुनून और प्राइवेसी में ऐसे दखल देने के तरीक़े को पसंद नहीं करता हूँ. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें सिर्फ़ अपने मनोरंजन का सामान नहीं समझें.

कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भी प्रतिक्रिया दी है. वार्नर ने लिखा, “यह हास्यास्पद है, इसे किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता.”

विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो लीक होने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जमकर ग़ुस्सा निकाला है.

अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है.

अनुष्का ने लिखा, “पहले भी कई ऐसी घटनाएँ हुई हैं, जब फ़ैन्स ने हम पर ज़रा भी रहम नहीं किया, लेकिन यह तो सबसे ख़राब चीज़ थी. बहुत ही घटिया और मानवता का उल्लंघन है.

जो भी इसे देखकर यह सोचता है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा, उसे पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं. थोड़ा आत्म संयम रखने से सबको मदद मिलती है. साथ ही जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता है तो सीमा कहाँ बची?

इस साल जनवरी में भी विराट कोहली ने उस समय प्राइवेसी का सवाल उठाया था, जब केपटाउन के स्टेडियम में मौजूद उनकी बेटी की तस्वीर क्लिक की गई थी.

उस समय भी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई थी.

उस दौरान भी उन्होंने अपील की थी कि उनकी बेटी की तस्वीर शेयर न की जाए.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button