देश

सुनील गावस्कर को भारतीय टीम के किस काम से है एतराज..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस मुकाबले से दो दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन चुना. ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन का मतलब यह है कि खिलाड़ी इस अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं होता है. अब पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के इस ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन को लेकर सुनील गावस्कर भड़क गए हैं.

Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर ने सवाल किया कि मेलबर्न में शनिवार और रविवार को बारिश का पूर्वानुमान जानने के बाद भी भारत ने शुक्रवार को वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र का विकल्प क्यों चुना. इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को विश्व कप की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान लय में आ जाना चाहिए.

Advertisement

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व किया. रोहित के साथ दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हुए. दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Advertisement

गावस्कर ने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि मेलबर्न आने से पहले आपका वार्म-अप मैच धुल गया था. फिर एक दिन की छुट्टी के बाद आप अगले दिन आप अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं. दिन के अंत में जो अभ्यास के लिए नहीं आए वे मैच विनर बन सकते हैं. लेकिन आप एक टीम के रूप में एक लय चाहते हैं. आप उद्देश्य की भावना (sense of purpose) देखना चाहते हैं.’

कप्तान और कोच को मिले यह जिम्मा

गावस्कर ने आगे कहा, ‘एक ऑप्शन देना कुछ ऐसा है जिसे केवल कप्तान और कोच को ही करना चाहिए. यदि आपने पिछले गेम में शतक बनाया है और आपको कुछ समस्या है, तो कप्तान और कोच आपको अभ्यास ना करने का विकल्प दे सकते हैं. तब यदि आप अभ्यास करने के लिए नहीं आना चाहते हैं, तो यह ठीक है. इसी तरह एक गेंदबाज के साथ, जिसने शायद 20-30 ओवर फेंके हैं और कंधे में दर्द या कुछ और महसूस हो रहा है, तो कप्तान और कोच उस गेंदबाज प्रशिक्षण नहीं करने का छूट दे सकते हैं.’

गावस्कर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को विकल्प देना सही नहीं है. वह ऑप्शन कभी नहीं होना चाहिए. इसने भारतीय क्रिकेट को जितनी बार प्रभावित किया है यह अविश्वसनीय है. टूर्नामेंट के बीच में जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो आप सभी को एक ब्रेक देते हैं. क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए कहीं भी जाते हैं. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में वैकल्पिक अभ्यास क्या? देखो हम जीतना चाहते हैं. कल अगर बारिश हुई, तो क्या होगा? अभ्यास करने का मौका चला गया.

धुल गया था भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच

गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अंतिम अभ्यास मैच बिना गेंद फेंके धुल गया था. भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले केवल एक आधिकारिक अभ्यास मैच खेला जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से शिकस्त दी थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button