खेल

विश्व कप में मिली हार के बाद अपनी पहली प्रेस में कॉन्फ्रेंस में क्या बोले… रोहित शर्मा..?

Advertisement

(शशि कोंनहेर) : इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। पहला मैच मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पिछले महीने वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आने वाली चुनौतियों, विश्व कप में मिली हार और युवा खिलाड़ियों को लेकर बात की।

Advertisement
Advertisement

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोहम्मद शमी की कमी टीम को खलेगी। लेकिन युवाओं के पास बड़ा मौका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार पर भी रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा है।

Advertisement

रोहित शर्मा ने विश्व कप में मिली हार को लेकर कहा, ”विश्व कप के लिए टीम ने काफी मेहनत की थी। 10 मैच के दौरान बहुत अच्छा किया और फाइनल में भी वो इंच रह गया। आपको आगे बढ़ना होता है, जो हुआ उस पर क्या कहें। वर्ल्ड कप के बाद बाहर से मुझे काफी सपोर्ट मिला, जिससे मैं उबर पाया। बतौर बल्लेबाज अगले दो साल खेलने के लिए तैयार हूं।”

Advertisement

मोहम्मद शमी को लेकर रोहित ने कहा, ”पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेशी सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी की कमी खलेगी लेकिन युवाओं के पास अच्छा मौका है। ये आसान नहीं होने वाला है।

कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कंफर्म किया था कि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे और वह प्रैक्टिस करते भी नजर आए थे। इस पर रोहित ने कहा, ”केएल पर भरोसा है। वह चौथे-पांचवें नंबर पर बढ़िया कर रहे हैं वह टेस्ट में भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं।”

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, इस पर रोहित बोले, ”हम कई साल से यहां आकर खेल रहे हैं ये काफी बड़ी सीरीज है और अगर हम जीते तो नहीं पता कि ये जीत विश्व कप में मिली हार के दुख को कम कर पाएगी। सब इतनी मेहनत कर रहे हैं कुछ बड़ा तो चाहिए।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला मंगलवार से शुरू होगी। यह 1992 से लेकर अब तक भारत की दक्षिण अफ्रीका में नौवीं टेस्ट श्रृंखला होगी, लेकिन अभी तक वह इस देश में एक भी श्रृंखला नहीं जीत पाया। यही वजह है कि हमेशा की तरह वर्तमान श्रृंखला को भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए ‘अंतिम किला’ कहा जा रहा है।

मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण मंगलवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं। प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार के अंतिम एकादश में शमी के स्थान पर चुने जाने की उम्मीद है। अहमदाबाद में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली टीम के सदस्यों में शामिल रहे केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने इसके बाद सीमित ओवरों के कुछ मैच खेले लेकिन अन्य खिलाड़ी पांच सप्ताह में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

राहुल द्रविड़ ने सोमवार को पत्रकारों से नई चुनौतियों के बारे में कहा,‘‘वह दिल तोड़ने वाली हार थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको तेजी से आगे बढ़ना होता है और हमारे सामने एक और महत्वपूर्ण श्रृंखला है और यह सभी श्रृंखलाएं एक अन्य आईसीसी प्रतियोगिता (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल) के लिए क्वालीफाई करने के संदर्भ में काफी मायने रखती हैं।’’

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button