देश

पश्चिम रेलवे मई माह में ही बिना टिकट वालों से वसूले रिकार्ड..12 करोड़ 24 लाख रुपए

(शशि कोन्हेर) : पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने टिकट चेकिंग में एक मील का पत्थर हासिल किया है. मई के महीने में टिकट चेकिंग अभियान से पश्चिम रेलवे ने 12.24 करोड़ रुपये की वसूली की है. पश्चिम रेलवे के अनुसार, मुंबई सेंट्रल डिवीजन की स्थापना के बाद से यह नया कीर्तिमान है.

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि अनाधिकृत यात्रा पर रोक लगाने के लिए नियमित टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्थापना के बाद से मुंबई मंडल द्वारा वसूली का अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन है. पश्चिम रेलवे ने इतिहास रच दिया है.

रेलवे के मुताबिक, यह मई महीने में भारतीय रेलवे द्वारा एकत्र की गई सबसे अधिक राशि है, जो मील के पत्थर के समान उपलब्धि है. क्योंकि यह मई 2022 के महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य 1.26 करोड़ से 871% अधिक है, जो अविश्वसनीय वृद्धि है. वहीं, वसूल किया गया वर्तमान जुर्माना, 9.4 करोड़ रुपये के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड की तुलना में 30% अधिक है.

ठाकुर ने आगे कहा कि अप्रैल और मई 2022 के महीनों के लिए कुल राजस्व 21.65 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष के 2.35 करोड़ रुपये संचयी राजस्व की तुलना में 821% अधिक है. जो एक बार फिर से अब तक का सबसे अधिक राजस्व है. दोनों महीनों के लिए कुल संचयी राजस्व भी 3 करोड़ रुपये के संचयी लक्ष्य से 622% अधिक है.

पश्चिम रेलवे ने आम जनता से भी अपील की है कि वह असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें. इसके अलावा अपना पहचान पत्र भी साथ रखें. बता दें कि पश्चिम रेलवे ने दलालों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button