छत्तीसगढ़

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम….इन जिलों में होगी भारी बारिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में तेज आंधी तूफान चलने की आशंका जताई गई है। विभाग ने कई जिलों में बिजली और ओले गिरने की संभावना भी जताई है।

इससे पहले मौसम विभाग ने 16 से 20 मार्च तक पांच दिनों का अलर्ट जारी किया था। इस दौरान प्रदेश के जिलों मेकंकर बारिश भी हुई थी।

मौसम विभाग ने रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी चलने की संभावना जताई है।

वहीं मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, लरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, कबीर धाम

समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button