देश

हम आपके दिल में रहते हैं और तेरे नाम सरीखी फिल्म बनाने वाले का आज है…!

(शशि कोन्हेर) : सतीश कौशिक बॉलीवुड सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। वह न केवल शानदार कॉमेडियन अभिनेता हैं, बल्कि निर्माता-निर्देशक भी हैं। सतीश कौशिक ने फिल्मों में जितना बेहतरीन अभिनय किया है, उतने ही बेहतरीन तरीके से उन्होंने फिल्मों के निर्देशन भी किए हैं। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई हरियाणा और दिल्ली से ही की थी।

सतीश कौशिक ने अभिनय का पढ़ाई एफटीआईआई और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जैसे संस्थानों से की है। सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक और कलाकारों के तौर की थी। वह साल 1983 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘मानसून’ में सह निर्देशक थे। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अभिनय भी किया था। इसके बाद उन्होंने कल्ट फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में अभिनय किया। इस फिल्म का उन्होंने सह निर्देशन और फिल्म के डायलॉग भी लिखे थे।

बतौर निर्देशक सतीश कौशिक के डेब्यू फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ थी, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने काम किया था। इसके बाद सतीश कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘तेरे नाम’, ‘शादी से पहले’ और ‘कागज’ सहित कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया। बेहतरीन निर्देशक के अलावा सतीश कौशिक बेहतरीन कॉमेडियन कलाकार भी हैं। उन्होंने अभिनेता गोविंदा के साथ कई फिल्मों में कॉमेडी किरदार कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button