रायपुर

रायपुर के कई इलाकों में 1 अगस्त की शाम से बंद होगी पानी सप्लाई….

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – रायपुर शहर की आधी आबादी को 1 अगस्त की शाम परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, शहर के 26 पानी टंकियों से 1 अगस्त की शाम से पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी, जो 3 अगस्त की सुबह तक जारी रहेगी।

शहर के जिन इलाकों में 48 घंटों तक नल से पानी नहीं मिलेगा, उनमें, भाटागांव, कुशालपुर, सरोना, अमलीडीह, देवपुरी, सरोना, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, चांगोराभाटा, कोटा, कबीर नगर, गोगांव, अवंती विहार, मंडी, मठपुरैना शामिल हैं।

दरअसल, नगर निगम द्वारा दो फिल्टर प्लांट को जोड़ने का काम किया जा रहा है। 150 एमएलडी वाले फिल्टर प्लांट में 80 एमएलडी क्षमता के नए फिल्टर प्लांट को जोड़ा जाएगा और रायपुरा व कुकरबेड़ा में नई टंकियों को राइजिंग पाइप लाइन से इंटरकनेक्शन भी किया जाएगा, जिसके कारण इन इलाकों में 48 घंटे पानी प्रभावित रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button