छत्तीसगढ़

देखें VIDEO पुलिस के पूछने पर जब चोर ने कहा… चोरी करके अच्छा लगता है..तो हंस पड़े सभी अफसर

(शशि कोन्हेर) : बॅालीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है, जिसमें चोर, चोरी के पैसों को गरीबों और जरूरतमंदों में बांट देता है। हालांकि, असल जिंदगी में शायद ही किसी चोर ने ऐसा किया हो, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक चोर ने ऐसा करने का दावा किया है। चोर के मुताबिक, उसने चोरी किए हुए पैसों से गरीबों को कंबल बांटे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एक पुलिस स्टेशन में एक चोर से पूछताछ का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. अभिषेक पल्लव ने चोर से पूछताछ की। चोर का जवाब सुनकर कमरे में मौजूद अन्य अधिकारी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

Advertisement
Advertisement

पेश है पूछताछ का अंश

Advertisement

पूछताछ के दौरान पुलिस अधीक्षक पल्लव ने चोर से पूछा, ‘कैसा लगा चोरी करने के बाद?’

Advertisement

चोर ने जवाब दिया, ‘सर! चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ।’

पुलिस वाले ने पूछा, ‘बाद मे पछतावा हुआ, क्यों?’

चोर जवाब देता है, ‘गलत काम कर दिया हूं।’

एसपी ने फिर पूछा, ‘मिला कितना तुमको चोरी का माल?’

चोर ने कहा कि उसने 10 हजार रुपये चुरा लिए हैं।

जब पुलिस वाले ने पूछा कि उसने पैसे का क्या किया, तो चोर ने कहा, ‘गरीब लोगो को बांट दिया।’

पुलिस ने फिर पूछा कि कहां, चोर ने जवाब दिया, ‘लोगों को कंबल बांट दिए।’

लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट्स
इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया। इस वीडियो को 900 K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, क्लिप पर हजारों लाइक्स भी मिले हैं। लोगों ने इस वीडियो को देखकर दिलचस्प कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारा बेरोजगार था लेकिन ख्वाहिश थी कि गरीबों की मदद करें।’ एक यूजर ने कहा कि अमीरों से चोरी कर गरीबों को पैसा दे देना चोरी नहीं है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ”इस वीडियो को देखकर चोरी करने का मन कर गया

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button