छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान…. दो घण्टे में ही पड़े 60 वोट

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज सुबह विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गईं। भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतपेटी छतीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष दो में बने मतदान केंद्र में पहुंचाकर सील कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने आज सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा में निकालकर मतदान केंद्र में पहुंचाया।

इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डा कृष्ण मूर्ति बांधी भी मौजूद रहे। दोनों विधायकों को पहले मतपेटी को बक्से से निकाल कर ख़ाली होने को पुष्टि के लिए अवलोकन कराया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टेग और फ़्लैग लगा कर सील किया। इस से पहले दोनो उपस्थित विधायकों और निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी के सीलिंग टेग पर हस्ताक्षर भी किए।

देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज सुबह विधानसभा में मतदान शुरू हुआ अपने नियत समय पर। पौने दो घंटे में ही करीब 55 वोट पड़ चुके थे।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत भी इनमें शामिल हैं। सुबह सत्ता पक्ष की ओर से सबसे पहला वोट पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने और विपक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने डाला। महंत के अलावा रविन्द्र चौबे,सत्यनारायण शर्मा,रामपुकार सिंह,ताम्रध्वज साहू,डा.शिव डहरिया,नारायण चंदेल,विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा समेत अन्य विधायकों ने वोट डाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button