अम्बिकापुर

राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मुकम्मल हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट लखनपुर के मिनी साक्षरता स्टेडियम में 14 दिसंबर को सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा नेता राजेश अग्रवाल रहे इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया । खेल के अंतिम दिन अम्बिकापुर और लखनपुर ( ए) के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें अंबिकापुर की टीम ने लखनपुर A टीम को शिकस्त देकर प्रथम पुरस्कार का खिताब जीता । तीन दिवसीय चलने वाले वालीबाल मैच में खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार रोमांचकारी खेल का प्रदर्शन किया । दर्शकों को रोमांचित कर दिया । तृतीय पुरस्कार मेंड्रा कला के टीम ने लखनपुर B टीम को हराकर जीता । प्लेयर ऑफ द सीरीज कृपाशंकर रजवाड़े जिग्गी द्वारा हासिल किया गया ।सभी विजेताओं को शील्ड एवम नगद पुरस्कार से नवाजा गया।


सौरभ अग्रवाल व्यस्थापाक के द्वारा मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल एव विशिष्ठ अतिथियों अनिल सिंह मेजर वरिष्ट भाजपा नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा पूर्व सभापति नगर निगम अंबिकापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता नरेंद्र पांडेय राजबहादुर शास्त्री वेदांत तिवारी दाधीवल रजवाड़े सूर्यकांत गुप्ता महेश्वर राजवाड़े का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी अथितियो ने आयोजन कमेटी को बधाई देते हुए कहा– इस तरह के खेलो का आयोजन आगे भी बीच बीच में होते रहना चाहिए । अपने संबोधन में राजेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा इस तरह के खेल से आपसी भाईचारा तो बढ़ता ही है प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलता है। अनिल सिंह मेजर ने अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और कमेटी को ऐसे आयोजन लगातार कराते रहने प्रेरित किया । ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू एवं नरेंद्र पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- कुछ इस तरह के खेलों को सहेज कर रखना बेहद जरूरी है । युवा वर्ग के उर्जा विकास के लिए उठाया गया एक बेहतर कदम है । आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के दिलों में एक नया उत्साह जागृत करेगा। कराया गया ज़िला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता यकीनन एतिहासिक लम्हा रहा है। इस प्रतियोगिता से लखनपुर ब्लॉक स्तर के युवाओं और बच्चो को एक नई ऊर्जा मिलेगी। आलोक रजवाड़े अध्यक्ष स्पोर्ट्स क्लब एवम सौरभ अग्रवाल जिला महामंत्री सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवम व्यस्थापक एवम कमिटी के द्वारा सफलता पूर्वक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button