खेल

विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप से पहले गिफ्ट में मिलेगा डायमंड से बना बल्ला….कीमत है इतने लाख रुपये…!




(शशि कोन्हेर) : भारतीय क्रिकेट आइकन विराट कोहली के चाहने वालों की पूरी दुनिया में कोई कमी नहीं है। विराट कोहली के प्रति क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरीकों से अपना प्यार दिखाते हैं और उनकी प्रशंसा करने में भी पीछे नहीं रहते। अब हाल ही में सूरत के एक बिजनेसमैन ने कोहली के प्रति अपने प्यार को प्रकट करने का अनोखा तरीका निकाला है और उन्हें 1.04 कैरेट का हीरे से जड़ा हुआ बल्ला उपहार में देने का फैसला किया है। उस बिजनेस मैन की तरफ से विराट कोहली को यह बल्ला वनडे वर्ल्ड कप से पहले दिया जाएगा।

Advertisement


बिजनेसमैन के द्वारा कोहली को उपहार में दिए जाने वाले हीरे के बल्ले को तैयार करने में एक महीने का समय लगा और 1.04 कैरेट हीरे का उपयोग करके इस नायाब तोहफे को तैयार किया गया है। जो हीरा व्यवसायी कोहली को बल्ला गिफ्ट करने वाले हैं वह सूरत के रहने वाले हैं और कोहली के बड़े प्रशंसक हैं और पिछले कई साल से सुपर स्टार कोहली के खेल को लगातार देख रहे हैं। कोहली के लिए जिस बल्ले को तैयार किया गया है उसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है और बल्ले की लंबाई 15 मिली मीटर है जबकि चौड़ाई 5 मिली मीटर है। डायमंड टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ और सूरत में लेक्सस सॉफ्टमैक कंपनी के निदेशक उत्पल मिस्त्री ने इस बल्ले को अपनी देखरेख में बनवाया है।

Advertisement
Advertisement

उत्पल मिस्त्री ने कहा कि हमने जो बल्ला तैयार किया है उसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है और इसका आकार 15 मिली से 5 मिमी है। हम उन्हें प्राकृतिक हीरे से बना बल्ला गिफ्ट करने चाहते थे ना कि प्रयोगशाला में विकसित किए गए हीरे का बल्ला। हम चाहते हैं कि इस बल्ले को देखते ही लगे कि यह प्राकृतिक हीरा है ना कि कृत्रिम हीरा। कारोबारी उत्पल मिस्त्री ने बताया कि हीरे को बल्ले के आकार में काटा गया। फिर उसकी पॉलिश की गई। बैट को बनाने में इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि वह असली लगे। आपको बता दें कि अब विराट कोहली एशिया कप में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button