छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

बाढ़ में डूबा गांव………

(हेमंत पटेल ) : जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ के बारगाव है जहा पानी से तबाही मच गई है ,देर रात गांव के होकर गुजरी नहर के फूटने से किसानों के खेत ,घर और गली जल मग्न हो गया है।इस घटना के लिए ग्रामीण सिंचाई विभाग केअधिकारियो को दोषी ठहरा रहे है।

Advertisement

हालाकि इस घटना से जन हानि नहीं हुई है और खेती किसानी के नुकसान का आकनल नही हो पाया है, नगर में पानी बहुत बढ़ गया है इसे रोकिए नही तो फूट जायेगा।

Advertisement
Advertisement

पामगढ़ ब्लाक के बार गांव में नहर का पानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है,अकलतरा माइनर से होकर पामगढ़ और शिवरीनारायण तक के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए इस नहर का उपयोग किया जाता है,इस नहर से किसानों को खेती किसानी में भारी मदद मिलता है ।

Advertisement

लेकिन इस नहर में रवि वार को जल स्तर बहुत बढ़ गया और पानी नहर के टॉप से भी ऊपर चलने लगी ,नहर के ऊपर से पानी के बहाव को देखते हुए बारगाँव के लोगो ने पामगढ़ सिंचाई विभाग के कार्यालय में पहुंच कर अधिकारियो।को जल जीवी नहर फूटने की आशंका जताते हुए पानी कम।करने की मांग की,लेकिन अधिकारी किसानों की बात में ध्यान नहीं दिए और देर रात नहर फूट गया और पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।

Advertisement

बार गांव में नहर फूटने से खेत के साथ घरों में पानी घुस गया है और जिसके कारण लोग रात से ही जागरण कर रहे है और अपनी खेत के फसल को नुकसान होने से बचाने में लगे है लेकिन चारो तरफ पानी पानी होने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है और यही हाल रहेगा तो बार गांव के किसानों को फसल का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है,सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर के पानी को अकलतरा से नियंत्रित किए है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button