देश

BREAKING : यूयू ललित होंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, 27 अगस्त को लेंगे शपथ, 74 दिनों का होगा कार्यकाल

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली: जस्टिस यूयू ललित देश के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) होंगे. बुधवार को CJI के तौर पर उनके नाम की औपरचारिक घोषणा की गई. ललित देश के 49वें CJI होंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की कानून मंत्रालय को सिफारिश की थी।

इससे पहले कानून मंत्री ने सीजेआई रमना को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि उनका उत्तराधिकारी कौन है. सीजेआई रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस ललित 27 अगस्त को 49वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे।

उनका कार्यकाल महज 74 दिनों का  होगा.  सीजेआई के रूप में जस्टिस ललित उस कॉलेजियम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस  नज़ीर और जस्टिस  इंदिरा बनर्जी शामिल होंगे।


जस्टिस  बनर्जी के 23 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के साथ ही जस्टिस  के एम जोसेफ कॉलेजियम में प्रवेश करेंगे. जस्टिस ललित 8 नवंबर को CJI के रूप में सेवानिवृत्त होंगे. इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़  50 वें CJI के तौर पर नियुक्त होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button