राजनांदगांव

जाँच प्रक्रियाधीन बीजेपी ने अपने कार्यकाल में धरोहर को भी नही छोड़ा होगी कार्यवाही : ऋषि शास्त्री

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनाँदगाँव:- विपक्ष के नेता के किये गए सवाल पर कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने उन्हें दो टूक जवाब देते हुए बयान जारी कर कहा है कि बीजेपी के पूर्व माहापौर मधुसूधन यादव के कार्यकाल में नगर पालिक निगम राजनाँदगाँव स्थित धरोहर रानीसागर-बूढासगर सौदर्यीकरण में भ्रष्टाचार होने को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने सदन में सवाल उठाते हुए जाँच कर कार्यवाही करने की बात सभापति के समक्ष हाल ही में रखी हैं जिसमे बीजेपी के पार्षदो ने भी बूढासागर में हुए भ्रष्टाचार से आ रही बू को स्वीकारा है, और विषय पर बजट बैठक दौरान सभी की सहमति से जांच हेतु प्रस्ताव पारित किया गया हैं।

Advertisement
Advertisement


महापौर से सवाल पूछने से पहले नेताप्रतिपक्ष को अपनी पार्टी के विधायक से सवाल करना चहिए करोड़ो के भ्रष्टाचार के मामले को अब तक क्यों दबा के रखा गया । विधानसभा में क्यों न क्षेत्र के विधायक यह प्रश्न उठाये जब कि उनके ही प्रतिनिधि ने भ्रष्टाचार पर जाँच और कार्यवाही करने को लेकर निगम में सवाल उठाये है और कार्यवाही करने का सुझाव देते दिखाई देते हैं जिस सवाल में बीजेपी ने भी सहमति जताई हैं परन्तु अब तक यहां के विधायक मौन क्यों है?

Advertisement


जबकि माहापौर ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूरा ख्याल रखा है और सम्मानित सदन के माध्यम से प्रसाशन से बुढासगर-रानी सागर सौदर्यीकरण मामले में भ्रष्टाचार की जांच और कार्यवाही को लेकर सभापति के समक्ष संकल्प भी प्रस्तुत किया,बीजेपी के नेता जान ले सदन में पारित हुए सभी विषय मे कार्य प्रक्रियाधीन है जल्द ही मामले को लेकर पारदर्शिता पूर्वक जांच और कार्यवाही होगी और बीजेपी के संस्कार हीन पार्षद प्रतिनिधि जिन्होंने सदन का अपमान किया उनपर भी जल्द ही कार्यवाही होगी साथ ही बीजेपी के कार्यकाल में धरोहर की आड़ में करोड़ो रूपये के काले कारनामो का चिट्ठा भी खुलेगा और जाँच दौरान दोषी पाए जाने पर न्यायालय से जेल तक का रास्ता भी दिखाया जाएगा।

Advertisement


विपक्ष के नेता को माहापौर द्वारा किये गए दृढ़ निश्चय का सम्मान करना चाहिए निश्चित ही सदन में रखे गए सभी विषयो पर जाँच टीम गठित की जानी है जाच में कार्यवाही भी होगी,उन्हें तो पहले यह पता लगाना चाहिए कि व्यक्तिगत रूप से पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक डॉ. रमन इस बड़े मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button