बिलासपुर

राशन के नाम पर मामा भांजे लगा रहे थे लोगो को चूना, धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

(आशीष मौर्य के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – तिफरा के रहने वाले मामा भांजे ने राशन के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया है, पुराना पावर हाउस चौक तोरवा का रहने वाला सागर यादव ने बताया वह छोटा हाथी चलाता है, 14 मार्च को उसे आरोपी सुमित कश्यप ने फोन किया और गाड़ी किराए पर मांगा,और कहा की उसे ऑटो मे रखा रासन शिवनारायण लेकर जाना है.जैसे ही बताये हुए पते पर सागर यादव पंहुचा, वहा ऑटो मे राशन का सामान रखा हुआ था, जो किसी और का था,उस सामान को अपना बताकर आरोपियों ने साजिस रचा, और मामा भांजे ने छोटा हाथी चालक सागर यादव को अपने झांसे में लिया और सस्ते में राशन का सामान उपलब्ध कराने की बात कही.

₹7000 का राशन का सामान, ₹5000 में मिलने की बात करते हुए आरोपी मामा भांजे ने छोटा हाथी चालक सागर यादव से ₹5000 नगद ले लिए, और उसे चकमा देकर फरार हो गया.पीड़ित सागर यादव के मोबाइल पर आए हुए मोबाइल नंबर की जांच की गई तो, तीनों आरोपी पकड़े गए, तोरवा पुलिस ने आरोपी मामा तुलसी कश्यप, उसके भांजे सुमित कश्यप और अजय कश्यप के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों सस्ते में राशन उपलब्ध कराने के नाम पर और भी कई लोगों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button