विदेश

यूक्रेन का दावा, काबुल से ‘चोरी’ हो गया यात्री विमान, ईरान की ओर ले गए….

Advertisement

काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी के बीच यूक्रेन के एक मंत्री ने सनसनीखेज दावा किया है। यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। यह विमान यूक्रेन के लोगों को निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। उनका कहना है कि विमान को ईरान की तरफ ले जाया गया है। बहरहाल, ईरान की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। विदेश मंत्री येवगेनी येनिन के मुताबिक, अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे। हालांकि, उनके पास यह जानकारी नहीं है कि विमान का क्या हुआ और उनकी सरकार विमान का पता लगाने के लिए क्या कर रही है। अब तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदार नहीं ली है।

Advertisement
Advertisement


विमान चोरी हुआ या अपहरण? : यह घटना रविवार की है। येवगेनी येनिन के मुताबिक, विमान जब काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने जा रहा था, तभी हथियारबंद लोग उसमें घुसे और वहां से जबरन ले गए। बकौल उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन, पिछले रविवार को हमारे विमान को कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया था। मंगलवार को विमान हमसे चोरी हो गया। इसने काबुल एयरपोर्ट से यूक्रेनियन को एयरलिफ्ट करने के बजाय अन्य लोगों को लेकर उड़ान भरी और ईरान की ओर गया। इसके बाद हमने तीन प्रयास और किए ताकि हमारे लोगों को निकाल सकें, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन सरकार विमान वापस लेने के लिए बातचीत कर रही है। विमान की आखिरी स्थिति मसाद (ईरान) बताई गई है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button