बिलासपुर

दो दिवसीय कराते के महाकुंभ का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह…..

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – बहतराई स्टेडियम में दो दिवसीय आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप का शनिवार की शाम समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह,अध्यक्षता रतन लाल डाँगी आई जी बिलासपुर रेंज,विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव शुक्ला कुल सचिव सी वी रमन विश्वविद्यालय, पलक जायसवाल, विस्डम ट्री फाउंडेशन, अनुराग शुक्ला चैयरमेन डी पी विप्र प्रशासन समिति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी ने कहा कि आज बिलासपुर की पावन धरा पर हिंदुस्तान के कोने कोने से खिलाड़ी आए हैं ये बिलासपुर के लिए गर्व की बात है
मेरी व्यक्तिगत रुचि इस आयोजन पर रही है साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र में यहां खेल सुविधा को बढ़ाने के लिए आवाज उठाने और बिलासपुर को बेहतर खेल सुविधा प्रदान करने की बात कही एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अविनाश सेठी कोषाध्यक्ष कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Advertisement


कार्यक्रम में मौजूद बिलासपुर आई जी रतन लाल डाँगी ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने का एक उचित माध्यम शरीर की शारीरिक दक्षता को जीवन भर खेल के साथ भी और खेल के बाद भी बनाए रखने की बात कही।

Advertisement


कार्यक्रम के आयोजन कर्ता कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष अविनाश सेठी ने कहा कि बिलासपुर में उपलब्ध सीमित खेल संसाधन के बावजूद हमने बेहतर राष्ट्रीय आयोजन कराने का प्रयास किया जो कि सफल रहा आने वाले दिनों में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता को बिलासपुर में आयोजित करने हेतु प्रयास करने की बात कही। सीनियर ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब सी आर पी एफ की टीम ने अपने नाम किया वहीं ओवर आल सीनियर रनर अप का खिताब आई टी बी पी ने अपने नाम किया।

आज के परिणाम कुछ इस प्रकार है जूनियर बालिका 8 वर्ष ब्रॉन्ज आराध्या सिंह छत्तीसगढ़,सिल्वर सौर्यांश सिंह छत्तीसगढ़, सब जूनियर बॉयज 7yer सिल्वर मेडल अयांश प्रसाद,कुमिते सब जूनियर बॉयस 6 वर्ष गोल्ड विनायक प्रजापत, सिल्वर शिवांश चटर्जी,बालक 7 वर्ष काता गोल्ड एम भुवनेश,सिल्वर पी गोपीकिशन, ब्रॉन्ज 1 के मोहन राजू,ब्रांज 2 प्रयाग महंता, सीनियर पुरुष -60kg गोल्ड श्याम साहा पश्चिम बंगाल,सिल्वर रंगन आर के crpf ,ब्रांज 1दीपक कुमार हरियाणा,ब्रांज2 गलिकेरियास बुपांग मेघालय,सब जूनियर बालिका 7 वर्ष -30kg कुमिते गोल्ड प्रतिष्ठा दास छत्तीसगढ़, सिल्वर जीविका मंडल छत्तीसगढ़, ब्रॉन्ज 1 अक्षिति वर्मा मध्य प्रदेश, सब जूनियर बॉयस 7 वर्ष कुमिते गोल्ड ओजस वर्धन सिंह पश्चिम बंगाल, सब जूनियर गर्ल्स -30kg गोल्ड प्रतिष्ठा दास, सिल्वर जीविका मंडल छतीसगढ़, ब्रॉन्ज अक्षिति वर्मा,जूनियर बॉयज आर्यमान मन्ना गोल्ड पश्चिम बंगाल, सिल्वर शौर्य डहरिया मध्य प्रदेश,ब्रॉन्ज नोमगे नोलन अरुणांचल प्रदेश जूनियर गर्ल्स अंडर 9 गोल्ड मेडल फॉर ऑल द वे राजस्थान समृद्धि राज सिल्वर मेडल प्रतिका करपुसे राजस्थान, जानवी कुमारी बिहार ब्रांच मेडल, जूनियर गर्ल्स भूमि ,उत्तर प्रदेश प्रणिता सिल्वर मेडल ,ब्रॉन्ज भोपा सोना महापात्रा वेस्ट बंगाल, सहायता सुगंध ब्रांज, जूनियर गर्ल्स अंडर 9 सिल्वर दृशा शुक्ला मध्य प्रदेश।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button