छत्तीसगढ़

टीएस सिंहदेव को मीडिया में पत्र वायरल नहीं करना था, पीएल पुनिया ने दिया बड़ा बयान….

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री टीएस सिंहदेव प्रकरण में पीएल पुनिया ने कहा, विधायकों का पत्र मिला है. विधायक दल की बैठक में विधायकों ने कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरे मामले से अवगत कराऊंगा। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव को मीडिया में पत्र वायरल नहीं करना था.

मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर बात करनी चाहिए थी. विपक्ष को इससे बोलने का मौका मिल गया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फिलहाल बदलाव की जरूरत नहीं। सत्ता और संगठन के बीच सब कुछ ठीक है, कहीं कोई नाराजगी नहीं, कोई विवाद की स्थिति नहीं है।

भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बढिय़ा काम कर रही है. पार्टी के अंदर सुझाव आते हैं उस पर निर्णय लिए जाते हैं. निगम-मंडल-आयोग में जो जाते हैं, उन्हें संगठन के पद नहीं रखने का निर्णय सही है. आम तौर पर यही होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button