अम्बिकापुर

पारंपरिक खेल मनोरंजन ही नहीं शारीरिक तन्दुरूस्ती का मूल भी है – अमित सिंह देव


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – शरीर बूढ़ा हो सकता है कला नहीं। सही मायनों मे प्रतिभावान खिलाड़ी के बेहतर खेल प्रतिभा का प्रशंसा किया जाना ही खिलाड़ी का ईनाम है। पारंपरिक खेल मनोरंजन ही नहीं अपितु शारिरिक तंदुरुस्ती का मूल भी है।उपरोक्त बातें पुरूस्कार वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने ग्राम पंचायत रजपुरीकला के आश्रित ग्राम धनपुरीपारा खेल मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढीया ओलम्पिक खेल समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं खेल मैदान में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने कहा कि क्रमशः पंचायत , जोन स्तर , जनपद पंचायत स्तर , तथा जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर में खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। आकर्षक खेलों का प्रदर्शन करते हुए अपने गांव ब्लाक का नाम रोशन करें। दरअसल पंचायतो में खेला जाने वाला पारम्परिक खेलो को सहेज कर रखना हमारे प्राचीन खेल कभी लुप्त न हो प्रदेश सरकार का सोच रही है। समापन समारोह में सभी पंचायतों के विजयी खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया गया। जंप उपाध्यक्ष सिंह देव ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दिये। दरअसल जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायतों में बनाये गये राजीव गांधी युवा मितान क्लब के नेतृत्व में 2 अक्टूबर से चलने वाले ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढीया ओलम्पिक खेल धनपुरीपारा हाईस्कूल मैदान में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ 7 नवम्बर को मुकम्मल हुई। आयोजित समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, मुकेश सिंह, इरशाद खान मकसूद हुसैन रहे। खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण से पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये सरपंच सचीव तथा युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों ने फूल मालाओ से किया । मचासीन मुख्य अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि सिंह देव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा –छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने प्राचीन पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के नजरिए से माननीय मंत्री टी0 एस0 सिंह देव के सुझाव पर पंचायतों में युवा मितान क्लब का गठन ही नहीं अपितु ग्रामीण खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया है तथा युवाओं के कंधों पर एक जिम्मेवारी सौंपी है। जिन प्राचीन पारम्परिक खेलो को हम भूलते जा रहे थे उन खेलों को छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर से जीवंत कर दिया है।इस खेल प्रतियोगिता में सभी उम्र वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने भी उपस्थित खिलाड़ियों तथा जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। पंचायतों में आयोजित
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा सभी वर्ग उम्र के खिलाड़ियों ने अपने अपने पंचायतों में खो खो, कबड्डी, रस्साकसी पिठुल, ऊंची कूद,जेडी दौड़, गिल्ली डंडा लंगड़ी दौड़ ,कंचा बांटी लम्बी कूद, आदि पारम्परिक खेलो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। पंचायत स्तर से विजयी खिलाड़ियों को जोन स्तर में खेलने का अवसर मिला‌। जोन स्तर के बाद ब्लाक स्तर में खेल कला का प्रदर्शन किया था। काबिले गौर है कि जंप क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतों के लिए 9 जोन बनाए गए थे। प्रत्येक जोन में तकरीबन 8 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों ने बाकायदा अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। अच्छे खेल कला का प्रदर्शन करने एवं जीतने वाले ग्राम पंचायत सिरकोतगा अमगसी,पुहपुटरा, निम्हा,मुट्की वनांचल ग्राम कुन्नी,विनिया अन्य ग्राम पंचायतों के विजेता खिलाड़ियों को जोन से ब्लाक स्तर में खेलने का मौका मिला। पारम्परिक खेल विधाओं में बेहतर खेल की प्रस्तुती देने वाले खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से शिल्ड,मेडल पुरस्कार वितरण किया जाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने शैला करमा सुआ नर्तक दल को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। यह भी बताया कि युवा मितान क्लब योजना के तहत पंचायतों में खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा सामाजिक प्रयोजनों में खर्च करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार एक लाख रुपए देगी। प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तथा जरूरतमंद लोगों के सहयोग में खर्च किया जाना है । इसी इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने धनपुरीपारा स्थित हाई स्कूल में अध्ययन रत कक्षा नौवीं के 48 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण भी किये। खेल समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जंप सीईओ वेदप्रकाश पांडेय, प्राचार्य कैलाश गुप्ता, अनील वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, सरपंच विनोद सिंह, सुखराम प्रजापति, ताराचंद राजवाड़े,सचीव राजेश प्रजापति, वश राम अनील गुप्ता जयपाल साहू तथा चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव शिक्षक शिक्षिकाऐ एवं प्रतिभागी खिलाड़ीयों सहित ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button