बिलासपुर

कल मुजाविर “हाल” की हालत में उठाएंगे सवारियां…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) – बिलासपुर – शोहदाए कर्बला की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम की कल अहम तारीख हज़रत इमाम कासिम की अज़ीम शहादत की सातवीं तारीख मनाईं जाएगी। इस मौके पर मुस्लिमों के यहां फातिहा खानी, दरूद खानी सहित अनेक आयोजन होंगे, मेमन जमात खाने में महिलाओं की मजलिस होगी। उसकी देन कमेटी द्बारा सात रोजा तकरीर का समापन होगा। ईरानी और शिया समुदाय का मातमी मन्जर होगा। वहीं दाऊदी बोहरा समाज द्वारा अपने जमातखाने में मजलिस एवं मातम किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement


मोहर्रम के शहीदों के याद में बैठी सवारियों के मुजाविर हाल की हालत में सवारियां उठाकर अलावा खेलेंगे, करिश्मा दिखाएंगे और अपने गश्त में निकलकर, मदारशाह बाबा पुलिस लाइन, बावली कुआं जुनाबिलासपुर होते हुए या हुसैन का नारा बुलंद करते हुए वापस इमामबाड़ों मे पहुंचेंगे, साथ ही मोहर्रम के मन्नती शेरों के अलावा जरहाभाठा के मशहूर डल्ला शेर बनकर अपने नाच का करतब दिखाएंगे। मोहर्रम की इस अहम दिन सुबह से रातभर कार्यक्रम जारी रहेगा। शांति समिति के सदस्य सभापति शेख नजीरूद्दीन, छोटे भाई हबीब मेमन, फिरोज कुरैशी, बाटू सिंह, शफीक साबरीन, शब्बीर खान, इकबाल हुसैन ने विधुत व्यवस्था ,साफ सफाई, पुलिस बल की व्यवस्था करने की अपेक्षा व्यक्त की है, उसकी देन कमेटी द्बारा आयोजित तकरीर कल सातवें दिन आखिरी होगा जिसमें बड़ी तादाद में लोग उपस्थित हो रहें हैं । चांटीडीह में तकरीर ,और महिलाओं की मिलाद का आयोजन किया गया ।

Advertisement

चांटापारा में सवारी स्थापित

Advertisement


बिलासपुर, मोहर्रम के माहौल में लम्बे समय बाद चांटापारा में बाटू सिह की पहल पर नफीस भाई मुजावर द्बारा यादव गार्डन केपास इमाम बाड़े से कल हाल की हालत मे पीटारा उठाकर सवारी स्थापित की गई ,और बाटू सिंह के निवास पर मुजावर नफीस भाई जाकर प्याला पिया और हाल की हालत मे चिमटा का कमाल दिखाया ,इस मौके पर अकीदतमंद हबीब मेमन शफीक साबरिन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

राजेन्द्र नगर की नाल साहब सवारी

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button