देश

आज, लखीमपुर खीरी में होगा विपक्षियों का जमावड़ा, जानिए योगी और DM से लेकर क्या बोले तमाम नेता

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लखीमपुर खीरी में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं और यहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ी ने किसानों को कुचला जबकि अजय मिश्रा और उनके बेटे ने सारे आरोपों से इनकार किया है। अजय मिश्रा के बेटे ने कहा है कि घटना के समय वो वहां पर थे ही नहीं, अगर होते तो क्या वह बच पाते?

Advertisement
Advertisement


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताया है। योगी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। योगी ने कहा, ‘जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। यूपी सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी। मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इन्तजार करें।’

Advertisement

आज ये नेता करेंगे लखीमपुर का दौरा
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई और किसान नेता भी रात में ही लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज लखीमपुर जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा पंजाब के उप मुख्यमंत्री का भी आज लखीमपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button