अम्बिकापुर

कुपोषण दर में कमी लाने जनपद सभा कक्ष में सरपंच सचिवों की बैठक आयोजित

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय के मौजूदगी में 29 दिसंबर दिन गुरुवार को कुपोषण दर में कमी लाने के मकसद को लेकर सरपंच सचिवों महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों आ0 बा0 कार्यकर्ताओ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जनपद उपाध्यक्ष सिंह देव ने बैठक में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच सचिवों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से कुपोषण की जानकारी लेते हुए कुपोषण दर में कमी लाते हुए कुपोषित महिला बच्चों को सुपोषित बनाने सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं जमीनी अमला को गंभीरता से कार्य करने निर्देश दिये । उन्होंने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लखनपुर ब्लॉक को कुपोषण मुक्त बनाना है और इस कार्य में सभी की सहभागिता आवश्यक है। कुपोषण जैसी समस्या का समाधान हम सभी के सामूहिक प्रयास से निकल सकता है। कुपोषण को दूर भगाने हेतु हम सभी को खुद से रुचि लेकर कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने सभी को लक्ष्य निर्धारण के साथ इस क्षेत्र में कार्य करने के निर्देश दिए।


जनपद उपाध्यक्ष ने सभी सरपंच सचिवों को गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों से उनके घर जाकर बैठ कर उन्हें पोषण आहार की जानकारी देने एवं बच्चों को नियमित आंगनबाड़ी केंद्र भेजने हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार, रेडी टू इट फूड, गर्म भोजन प्रदान करने के लिए कहा साथ ही उनके आहार में स्थानीय सब्जियां ,मौसमी फल, प्राथमिकता से शामिल कराने की बात कही ।गर्भवती माताओं का समय पर टीकाकरण के साथ उनका नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सभाकक्ष में किसान कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मकसूद हुसैन, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामसुजान द्विवेदी, टीएमसी यूनिसेफ ममता चौहान सहित ग्राम के सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य एवं, महिला बाल विकास विभाग सहित सभी क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button