बिलासपुर

अमानत में खयानत कर कंपनी का कोयला बेचते तीन गिरफ्तार….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – अमानत में खयानत कर कम्पनी का कोयला बेचते तीन लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। कंपनी का कोयला लेकर निकले ट्रेलर चालक और उनके साथी कोयला को पेंड्रीडीह के पास कहीं खफा पाते। इसके पहले ही पुलिस तीन आरोपियों को धरदबोचा। मुख्य आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बिलासपुर रायपुर मार्ग के हिर्री क्षेत्र में संचालित अवैध कोल डिपो से फैक्ट्री संचालक और कोल कारोबारी कंपनियां परेशान है। इन डिपो को ट्रक चालक कोयला बेच देते हैं। जिससे फैक्ट्री संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ। दाधापारा रेलवे साइडिंग पर। यहां सीपीसीबीएल कोयला कंपनी का कोल परिवहन होता हैं।अनलोडिंग के दौरान चालक गार्ड और सुपरवाइजर की मिलीभगत से लगभग 11 टन कोयला बचाकर बेचने की नीयत से पेंड्रीडीह पहुंचे। इस बीच हिर्री पुलिस को चोरी की खबर लगी। अलर्ट मोड़ में तैनात पुलिस को देखकर चालक ट्रेलर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने ट्रेलर जप्त कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी के तीन लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। हिर्री थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि तीनों आरोपी कोयले के काले कारनामों में संलिप्त होना स्वीकार कर लिया। कोयले के खेल में मुख्य आरोपी ट्रेलर चालक नंदकुमार फरार है। बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी सुपरवाइजर समद खान, गार्ड बिहारी और राजू मेहर के खिलाफ धारा 407, 34 के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button