छत्तीसगढ़

वहां लायंस क्लब ने लोगों को 50 रुपए किलो में  टमाटर दिलवाए और यहां बिलासपुर में..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : राजनांदगांव की तरह लायंस क्लब और उसके जैसे कॉस्मेटिक अनेक संगठन बिलासपुर में भी हैं। लेकिन बिलासपुर शहर के लिए कुछ संगठनों को छोड़कर अधिकांश की उपयोगिता अर्नामेंटल ही रह गई है। अब इसी बात को लीजिए राजनांदगांव में लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने टमाटर की महंगाई से लोगों को हो रही दिक्कतों को देखकर बड़ी मात्रा में टमाटर इकट्ठा किए और उसे राजनांदगांव के गुरुद्वारा के सामने ठेले में रखकर लोगों को ₹50 किलो में टमाटर उपलब्ध कराएं।

Advertisement
Advertisement

बिलासपुर के संगठनों में ऐसा जनहित का कोई सोच आमतौर पर नहीं दिखता। एक पौधे को 50 लोग पकड़े रहते हैं। और ऐसी फोटो तथा तस्वीरें छपवा कर पौधारोपण को सफल बनाते हैं। यहां मिली खबर के मुताबिक 100-120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर यदि कोई आधी कीमत पर उपलब्ध करा दे तो आजकल इससे बड़ी खुशी और क्या होगी?

Advertisement

बमुशिकल टमाटर को लोग किलो के बदले पाव में खरीद रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार को गुरुद्वारा के सामने टमाटर खरीदने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कोई दो किलो तो कोई पांच किलो टमाटर मांग रहा था। भीड़ ने मात्र सवा दो घंटे में 270 किलो टमाटर हाथों-हाथ खरीद लिया। वहीं लाइन में लगे कई लोगों को तो बैरंग लौटना पड़ा।

Advertisement

दरअसल लायंस क्लब आफ नांदगांव द्वारा टमाटर की कीमतों में उत्यधिक उछाल को देखते हुए एक अनूठी पहल की गई। गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को आधे दाम में टमाटर उपलब्ध कराने गुरुद्वारा के सामने स्टाल लगाया गया था। जो टमाटर बाजार में 90-100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा था, उसे लोगों को 50 रुपये के हिसाब से दिया गया। लोगों ने लाइन में लगकर टमाटर खरीदा। यह स्टाल सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक के लिए था, लेकिन दोपहर 1.15 बजे तक ही सारे टमाटर बिक गए।

बताया गया कि संस्था ने सब्जी मंडी से थोक भाव में 13 कैरेट यानी लगभग 270 किलो टमाटर खरीदा था। थोक भाव 82 से 90 रुपये प्रति किलो पड़ा। टमाटर के स्टाल में स्वयं संस्था के पदाधिकारी खड़े थे। एक व दो किलो के पैकेट बनाकर रखा गया था। एक व्यक्ति को दो किलों से अधिक टमाटर नहीं दिया गया। बताया गया कि खरीदी के लिए लगे रुपये को संस्था के सदस्यों ने आपस में संग्रह किया था। अंतर की राशि को भी आपस में वहन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी लायन डा. आनंद वर्गीस व लायन योगेश गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा टमाटर को आधे कीमतों में जरुरतमदों को उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई थी। इसका लोगों में अच्छा प्रतिसाद मिला। यह सेवा कार्य केवल एक दिन के लिए ही था। लायन अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल व सचिव लायन आकाश चोपड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा इसी तरह का सेवा कार्य समय-समय पर किया जाता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button