देश

वहां, रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एकाएक लगी आग..कई बोगियां हुई खाक.. जानिए पूरी खबर

(शशि कोन्हेर) : झारखंड के धनबाद जिले में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई. इससे कई बोगियां धू-धूकर जल गईं. आग लगने की इस घटना से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन अभी तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार, धनबाद के झरिया के पाथरडीह रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रेन की कुछ बोगियां खड़ी हैं. बताया जा रहा है कि ये बोगियां काफी समय से यहां पर हैं. इनमें आज अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे बोगी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते आग की चपेट में अन्य बोगियां भी आ गईं.

आग की तेज लपटों के बीच स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन की कई  बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची हैं, जिससे आग विराट रूप लेती जा रही है. बोगियों में आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है. फिलहाल इस घटना को लेकर अभी तक रेलवे की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नवजीवन एक्सप्रेस में भी हुई थी आग लगने की घटना

बता दें कि कुछ दिन पहले आंध्रप्रदेश के गुडूर इलाके में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई थी. हालांकि आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया था. आग नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी थी. इस घटना की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी.

रेलवे अधिकारियों ने गुडूर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग पर तुरंत काबू पा लिया था. ट्रेन करीब एक घंटे तक गुडूर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही थी. ट्रेन में आग लगने के कारणों की जांच की बात अधिकारियों ने कही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button