देश

जिस महिला से छेड़खानी के आरोप में देना पड़ा इस्तीफा.. जानिए..उस महिला की आपबीती

(शशि कोन्हेर) : यौन उत्पीड़न के आरोपों और एफआईआर के बाद संदीप सिंह ने हरियाणा के खेल मंत्री का पद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हैंडओवर कर दिया है। अपनी सफाई में उन्होंने कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनकी छवि खराब करने के मकसद से लगाए गए हैं। हालांकि, कथित तौर पर उनकी छेड़खानी का शिकार हुई महिला ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों मोर्चों पर उसका शोषण किया। फिर चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक। आपबीती में उसने बताया- उन्होंने अपना पैर मेरे पैर पर रख दिया था। बाद में मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी थी। साथ ही कहा था कि तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा।

Advertisement

औरत का था कि सिंह ने पहले उसे एक जिम में देखा। फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क साधा। कुरुक्षेत्र में पिहोवा के विधायक सिंह ने मिलने की जिद की थी। बकौल पीड़िता, “उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। कहा था कि मेरा राष्ट्रीय खेल प्रमाण-पत्र पेडिंग है और इसे लेकर वह मिलना चाहते हैं। दुर्भाग्य से फेडरेशन ने मेरा प्रमाणपत्र खो दिया है और मैं इस बाबत अधिकारियों से संपर्क में हूं।”

Advertisement
Advertisement

शिकायत के अनुसार, वह कुछ दस्तावेजों के साथ सिंह के घर गई तो उन्होंने वहां छेड़छाड़ की। आरोप है, “वह मुझे अपने घर के कैबिन में ले गए। मेरे डॉक्यूमेंट्स एक मेज पर रख दिए और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझे पहली बार देखा तब से पसंद करने लगे थे। उन्होंने कहा तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा। मैंने उनका हाथ हटा दिया था। बाद में उन्होंने मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी। मैं चीख- चीखकर मदद मांगने लगी। उनका पूरा स्टाफ वहां था, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की।”

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, “महिला की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31 दिसंबर, 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच जारी है।” राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बृहस्पतिवार को मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया। वह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं। 36 साल के सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, मंत्री ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज किया है और स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “मैं एक स्वतंत्र जांच चाहता हूं। हम भी इसकी जांच कराएंगे क्योंकि मेरी छवि खराब की गई है।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button