छत्तीसगढ़

आज शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय ऑल इंडिया टेंट व्यवसायी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : आज दिनांक 12 अगस्त को प्रगति मैदान नई दिल्ली में तीन दिवसीय (12,13 व 14 अगस्त) टेंट व्यवसाइयों की प्रदर्शनी का उद्धघाटन  ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन एवं छत्तीसगढ़ टेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद अध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव  श्री  सरदार करतार सिंह कोचर जी ,  सीनियर वाईस चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आकार एक्सहिबिटर से जीतू भाई व परिमल जी के साथ मिलकर लगने वाली इस प्रदर्शनी में देश भर से 600 से अधिक निर्माता, आयतकर्ता व थोक विक्रेताओं ने भाग लिया।

Advertisement


प्रगति मैदान में चल रही प्रदर्शनी में कोरोना प्रोटोकॉल के सभी मानकों का ध्यान रखा गया  है। प्रदर्शनी में  देशभर से टेंट व्यवसाइयों ने भारी संख्या में भाग लिया तथा यहां पर गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में हिस्सा लिया। महासचिव श्री करतार सिंह कोचर जी ने देश के सभी टेंट व्यवसायियों से निवेदन किया कि वह इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पहुंचे। 

Advertisement
Advertisement

व्यवसायियों से अपने व्यवसाय में काम आने वाले नए सामान को देख कर खरीदारी कर लाभ लें। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन  के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी प्रदेशो से आये पदाधिकारियों , व्यवसाइयों व अतिथियों से निवेदन किया कि वह अपने प्रदेश के वित्त मंत्री को ज्ञापन देकर टेंट व्यवसाई ऊपर लग रहे 18 परसेंट जीएसटी को घटाकर पांच परसेंट कराने के लिए निवेदन करें । 

Advertisement


इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन श्री अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री श्री सरदार करतार सिंह कोचर, सीनियर वाइस चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ठकेन्द्र जैन, सचिव नरेश रॉबिन्सन, छत्तीसगढ़ से गुरदीप अजमानी ,इंद्रजीत इच्छपुरानी, नरेंद्र सिंह  सलूजा , इंद्रजीत सिंह दुआ,  धरमू भाई, विजय सिंह, असितपाल पाल सिंह, लवी सिंह जुनेजा ,अभिषेक अग्रवाल, मनीष अजमानी, प्रतीक सिंह दुआ, सुरेंद्र सिंह दुआ, तरनजीत सिंह होरा, जसपाल होरा, विक्की, डिंपल सिंह ,संदीप बांधी, रिशु होरा, बबलू होरा, प्रवीण भूतड़ा, बंटी जलाराम, लालू भाई, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार जी चेयरमैन पवन तलवार जी, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा , पंजाब राज्य  से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से दादू भाई पुरोहित, विजय परदेशी  राजस्थान से राज कुमार गौतम, तमिलनाडु से प्रवीण दास, वेस्ट बंगाल से अनूप कुमार पॉल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी  टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य श्री रविंद्र बजाज, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री गुरप्रीत सिंह आहूजा, श्री बीनू राय, श्री  तुलसी राम,  श्री विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button