बिलासपुर

वार्ड क्रमांक 11 के वार्ड वासियों ने आईजी से की फरियाद… गाली गलौज और धमकी दे रहा पार्षद.. झूठी शिकायत भी की.. पार्षद ने कहा मेरी जानकारी में नहीं..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मोहल्ले वासियों के लिए सड़क साफ सफाई और नाली पानी का वादा कर पार्षद बनने वाले अगर अपने ही वार्ड के लोगों से गाली गलौज तथा धमकी के साथ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात करें तो उन्हें वोट देने वाले मतदाता आखिर कहां जाएं..? कुछ ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 11 से सामने आया है ।यहां के रहवासियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से की गई शिकायत में वार्ड के लोगों ने कहा है कि हमारे वार्ड में सड़क बनाने के लिए पार्षद ने हमसे आर्थिक सहयोग मांगा। वार्ड वासियों ने भी 4000 प्रति व्यक्ति के रूप में ₹40000 नगद और सप्लायर के लिए ₹10000 दिए। इसके बाद भी अब सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ। तब वार्ड के यह सभी लोग पार्षद रवि साहू के पास गए और उसे सड़क निर्माण शुरु करने की बात कही।

Advertisement
Advertisement

आईजी से की गई शिकायत के मुताबिक इस पर पार्षद रवि साहू भड़क गए और वार्ड के लोगों से अनाप-शनाप बोलते हुए कहा कि वह जब उनका मन पड़ेगा तभी सड़क बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने वार्ड के इन लोगों को एट्रोसिटी के मामले में फंसाने की धमकी दी। इसे ही घबराए लोगों ने आईजी बिलासपुर से फरियाद कर मामले में जांच और न्याय की गुहार की है। अपनी शिकायत में उन्होंने पार्षद रवि साहू के द्वारा 1 महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की बात भी कही है। जब इस मामले में पार्षद रवि साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं। उल्टे उन्होंने कहा कि वार्ड के कुछ लोगों ने उनके घर आकर घरवालों से और स्वयं उनसे गाली गलौज की है। बहरहाल मामला अब पुलिस के पास जा पहुंचा है उम्मीद की जा सकती है कि उसकी जांच दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button