बिलासपुर

राम, लक्ष्मण, हनुमान के साथ निकली शोभायात्रा, जगह-जगह लोग करते रहे स्वागत….

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – शहर के बंधवापारा चंद्रमौली शिव मंदिर में 22 मार्च से 9 अप्रैल तक रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश विंध्याचल से आए रामलीला मंडली ने 11 दिनों तक यहां सचित्र राम के जीवन चरित्र का कथा सुनाया, रमाशंकर मिश्रा राम लीला मंडली के द्वारा यहां रोजाना शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक राम के जन्म से लेकर पूरे श्रीराम के जीवन चरित्र को सचित्र दर्शाते हुए उनके जीवन का लोगों को मंचन कराया। चंद्रमा की महिला समिति के द्वारा यहां हर वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है रामलीला में रोजाना शाम होते ही वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में रामलीला देखने पहुंचते हैं रामलीला के समापन अवसर पर राम लक्ष्मण और हनुमान सचित्र झांकी रथ में निकाल कर पूरे वार्ड में भ्रमण कराया गया, ढोलक मजीरा की थाप पर गाते बजाते हैं, एक गली मोहल्ले में घुमाया गया जहां जहां से यहां शोभायात्रा निकला, लोग घर से बाहर निकल कर शोभा यात्रा का आरती का स्वागत किया, इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्याम साहू शोभायात्रा में मौजूद थे, वही बड़ी संख्या में चंद्रमा महिला समिति के लोग शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button