बिलासपुर

बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार की संभावनाएं बढ़ीं….रक्षा मंत्रालय वापस करेगा जमीन… सदन में धर्मजीत सिंह के सवाल पर सीएम ने दी जानकारी

(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – बिलासा एयरपोर्ट की सुविधाओं में विस्तार की राह का रोड़ा अब खत्म होने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने राज्य शासन को पत्र लिखकर अपने हिस्से की 1012 एकड़ 48 डिसमिल जमीन को वापस करने का प्रस्ताव भेजा है। शुक्रवार को लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में लिखित में जवाब पेश किया है।

Advertisement

बिलासा एयरपोर्ट को फोर सी केटेगरी में अपग्रेड करने व नाइट लैंडिंग की सुविधा की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा बीते ढाई वर्ष से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री के जवाब के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि जल्द ही बिलासा एयरपोर्ट को फोर सी श्रेणी में उन्न्यन कर नाइट लैंडिंग की सुविधा मिल जाएगी।

Advertisement
Advertisement

धरना प्रदर्शन कर रहे हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिती का कहना है पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए वहां बुनियादी सुविधाओं की बेहद आवश्यकता है।महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बिलासा एयरपोर्ट को 4c लाइसेंस मिलना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कई बार महानगरों तक पहुंचने के लिए मरीजों सहित व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 4c लाइसेंस मिलने से ज़रूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में बताया है कि रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिपत्य की पूरी जमीन को वापस करने के लिए पत्र लिखा है। रक्षा मंत्रालय के पत्र के बाद शासन स्तर पर जमीन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि रक्षा मंत्रालय ने चकरभाटा एयरपोर्ट सहित आसपास के पांच गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था। सेना ने यहां पर बेस केंट स्थापित करने की योजना बनाई थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button