देश

विपक्ष ने कहा केंद्र सरकार के बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं, ना कोई राहत और ना चाहत

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि साल 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्यम वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट 2022 को ‘पेगासस स्पिन बजट’ करार दिया है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने लोक सभा में आज (मंगलवार को) वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया.


मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है!
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मध्यम वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है.’

ममता बनर्जी ने लगाया ये आरोप
वहीं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘पेगासस स्पिन बजट’ करार देते हुए कहा कि इसमें देश के आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है. बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है. पेगासस स्पिन बजट है.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button