छत्तीसगढ़

जिस पर था एयर होस्टेस की हत्या का आरोप….उसने पुलिस लॉक अप में लगा ली फांसी

मुंबई के पवई इलाके में एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या करने वाले आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली है। घटना आज यानि कि शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब आरोपी विक्रम अटवाल ने अपनी पैंट से पुलिस लॉकअप में फांसी लगा ली।

विक्रम को पुलिस ने पवई में रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी के शव को थोड़ी देर में नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। 40 वर्षीय आरोपी हाउसकीपिंग कर्मचारी विक्रम अटवाल पर आरोप था कि उसने रविवार को मरोल फ्लैट में एयर होस्टेस रूपल ओगरे की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। विक्रम को पुलिस ने मंगलवार को अंधेरी अदालत में पेश किया थी जहां से उसे 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।


जानकारी के अनुसार, अटवाल रविवार सुबह करीब 11 बजे शौचालय साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में घुसा और उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसे चाकू से धमकाया। तब रूपल ने कड़ा प्रतिरोध किया, इस दौरान अटवाल के हाथों पर चोटें आईं। हाथापाई में, उसने रूपल की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह फर्श पर गिर गई और उसका भारी खून बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई।


अटवाल ने फर्श पर से खून साफ करके, रूपल को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। बाद में, वह घर गया और अपने कपड़े धोए। साथ ही अपनी पत्नी से झूठ बोला कि काम के दौरान उसके साथ एक छोटी सी दुर्घटना हो गई। वह अपनी चोटों का इलाज कराने के लिए एक डॉक्टर के पास भी गया। इस बीच, जब रूपल से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके परिवार ने कुछ दोस्तों को सूचित किया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने रुपल को फ्लैट के अंदर मृत पाया। जिसके बाद जांच आगे बढ़ी तो आरोपी विक्रम तक पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button