बिलासपुर

द मिलेट मेन डॉ. खादर वली एक बार फिर बिलासपुर में, बीमारी से बचाने चावल और गेहूं का विकल्प देंगे…..

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / आहार से आरोग्य किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है,उस पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रकाश डालने के लिए डॉ खादर वली बिलासपुर आ रहे है। रात्रि विश्राम भी बिलासपुर में ही करेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को संत विनोबा भावे प्राकृतिक चिकित्सा एवं शिक्षा केन्द्र मंगला , बिलासपुर ( छ.ग. ) के द्वारा द मिलेट मेन डॉ . खादर वली का छत्तीसगढ़ में प्रथम कार्यक्रम रखा गया था।

Advertisement
Advertisement

उपस्थित जनसमुदाय उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उद्बोधन से इतना प्रभावित हुआ कि सभी ने डॉ . साहब से पुनः बिलासपुर आने का पुरजोर आग्रह किया था। डॉ . खादर वली साहब ने स्वीकृति प्रदान की और उसी तारतम्य में उनका 16 एवं 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। डॉक्टर खादर वली 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार की शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लखीराम अग्रवाल मेमोरियल ऑडिटोरियम मिशन हॉस्पिटल रोड में व्याख्यान देंगे। इस दौरान वह लोगों को बीमारी से मुक्त करने आवश्यक टिप्स देकर जीवन निरोग जीने का मूल मंत्र बताएंगे। रायपुर,बिलासपुर के कार्यक्रम के पश्चात् सुदूर आदिवासी क्षेत्र पंडरिया के दलदली ग्राम में वहां के कृषकों को उन्नत मिलेट की कृषि,उसका प्रसंस्करण के अलावा विक्रय हेतु बाजार उपलब्ध कराने की विस्तृत जानकारी देंगे।

Advertisement

डॉ.खादर वली के बिलासपुर कार्यक्रम को लेकर आयोजक संत विनोबा भावे प्राकृतिक चिकित्सा एवं शिक्षा केन्द्र मंगला ने इस विषय पर गंभीरता से तैयारी प्रारम्भ कर दी है। आहार के प्राकृतिक स्वरूप , स्वभाव – आरोग्य मूल के ऊपर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जो प्रकाश डॉ खादर वली ने डाला था , उस पर कितने लोग उसे प्रयोग में ला रहे हैं तथा उसका बीमारियों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। उसकी भी समीक्षा की जाएगी। संस्था के सदस्यों के प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मिलेट भोजन अपनाने वालों का बड़ा ही अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ है। बिलासपुर एवं रायपुर में जो नियमित मिलेट भोजन अपना रहे हैं।उनका शुगर – ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहने लगा है। डॉ . खादर वली के चार्ट के अनुसार इसे ग्रहण करने पर रोग मुक्त भी हुआ जा सकता है। स्वामी जलफल जी जो कि मिलेट भोजन एवं मिलेट फसल की जनजागृति अभियान के प्रवर्तक हैं, उनकी उपस्थिति में संत विनोबा भावे प्राकृतिक चिकित्सा एवं शिक्षा केन्द्र में इस विषय पर एक विशेष कार्यशाला रखी गई है।पिछले कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित सदस्य इसमें बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेंगे। तथा 16 अक्टूबर को डॉ .खादर वली के बिलासपुर कार्यक्रम को लोगों को आहार से आरोग्य प्राप्त करने के निःस्वार्थ प्रयोजन को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisement

इस संबंध में हुई विशेष बैठक में लक्ष्मीनाराण अग्रवाल , अनिल तिवारी , शैलेंद्र जायसवाल – एल्डरमेन , डॉ . गीता तिवारी , डॉ . हरिभाई आर्यन मनोज भण्डारी , हरि बुधिया , रवि प्रीतवानी , श्रीमती भारती दुबे , इंजी . संजय दुबे , इंजी . संदीप अग्रवाल , राकेश सिंह , गोविंद तिवारी , राहुल अग्रवाल , विश्व मोहन तिवारी रिटा . चीफ एयर वाईस मार्शल , राजा मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संस्था के संचालक अनिल तिवारी के द्वारा दी गई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button