देश

धीरेंद्र शास्त्री की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचा था वकील, ‘बदतमीजी’ देख भड़क गए जज, बोले-

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बालाघाट में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा रुकवाने के खिलाफ दायर दूसरी याचिका खारिज कर दी। याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल, याचिकाकर्ता की तरफ से पेश एडवोकेट के व्यवहार पर भड़क गए। अवमानना की कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि यहीं से जेल भिजवा दूंगा।

Advertisement
Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित लिंगा गांव में 23 और 24 मई को दो दिवसीय कथा हो रही है। इसी के खिलाफ ‘सर्व आदिवासी समाज’ नाम की संस्था ने याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल ने वकील से कहा कि हम पहले ही इसी तरह की एक याचिका खारिज कर चुके हैं। अब आप की याचिका कितनी कॉस्ट के साथ खारिज करें?

Advertisement

इस पर वकील ने दलील दी कि पिछली याचिका और यह याचिका दोनों अलग-अलग हैं और दोनों के ग्राउंड अलग-अलग हैं। जस्टिस अग्रवाल ने सवाल किया कि क्या आपने पिछली याचिका और हमारा जजमेंट पढ़ा है? सभी ग्राउंड वही हैं। आपकी पिटिशन जो स्पॉन्सर करता है, क्या उन्होंने आपको पिछला आदेश नहीं पढ़वाया? इस पर वकील ने दलील दी कि पिछला मामला ग्राम सभा की परमिशन से जुड़ा है, जबकि हमारा अलग है।

Advertisement

कहां से शुरू हुई बात?
वकील ने कहा कि हमारी अर्जी में मुख्य पॉइंट यह है कि जहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहां ‘बड़ा देव’ का स्थान है और यह आदिवासियों की आस्था का प्रतीक है। इससे उनकी भावनाएं आहत हो सकती हैं। इस पर जस्टिस अग्रवाल ने सवाल किया कि बड़ा देव भगवान से जुड़ी क्या मान्यताएं हैं और अगर वहां कथा वाचन किया जाता है तो इससे किसी की भावनाएं आखिर कैसे आहत हो सकती हैं?

जस्टिस विवेक अग्रवाल (Justice Vivek Agarwal) ने कहा कि जब आप यह कह रहे हैं कि इससे भावनाएं आहत होंगी तो इसका आधार होना चाहिए। जिसने आपसे पिटिशन लगवाई है उसको यह पता होना चाहिए कि ऐसा वकील खड़ा करें जो कम से कम सवालों का जवाब दे सके। मैं आपसे सीधा सवाल पूछ रहा हूं। इस पर वकील ने कहा कि उस जगह के अलावा दूसरी जगह कथा कराई जाए तो कोई विरोध नहीं है।

इस पर जस्टिस अग्रवाल उखड़ गए। कहा मैं आपसे जो सवाल पूछ रहा हूं, उसका जवाब दीजिए। आप यह तय करने वाले कौन होते हैं कि कथा किस स्थान पर होनी चाहिए और किस स्थान पर नहीं? यह बताना होगा कि क्या मान्यताएं हैं और कथा वाचन से उन मान्यताओं पर कैसे कुठाराघात होगा?

वकील की ‘बदतमीजी’ पर भड़क गए जज
इस पर वकील ने कहा कि संविधान में प्रावधान है… मैं आपको यही तो बता रहा हूं, आप सुनने को तैयार नहीं है और कुछ भी बोले जा रहे हैं। वकील के इस रवैये पर जस्टिस विवेक अग्रवाल बुरी तरह भड़क गए। वकील से कहा कि अपना नाम बताइए, आप के खिलाफ अभी अवमानना का नोटिस करता हूं। आपको बात करने का तरीका नहीं मालूम है… अपना नाम बताइए। इस पर वकील अपनी बात पर अड़ा रहा और कहता रहा कि आप सुन ही नहीं रहे हैं।

जज बोले- यहीं से जेल भेज दूंगा, वकालत भूल जाओगे
वकील के अड़ियल रवैये से जस्टिस अग्रवाल इतने नाराज हुए कि वकील से कहा कि जरा सी भी उल्टी-सीधी बात की तो यहीं से जेल भेज दूंगा। सारी वकालत खत्म हो जाएगी। बदतमीजी करना भूल जाओगे। तहजीब से बात करना सीख लो…।

किसी ने वकालत सिखाई नहीं?
बात यहीं खत्म नहीं हुई। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा कि तुम लोगों को सिखाकर भेजा जाता है कि कोर्ट में जाकर बदतमीजी करो। हमें मालूम है क्या सवाल पूछना है और याचिका पढ़कर आते हैं। उन्होंने वकील से पूछा कि हाईकोर्ट में कब से वकालत कर रहे हो? इस पर वकील ने कहा- 7-8 साल से। जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि हाईकोर्ट में कैसे वकालत की जाती है, तुम्हें किसी ने सिखाया नहीं? कोई तमीज नहीं है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button