बिलासपुर

नगर तथा ग्राम निवेश बिलासपुर में कार्यरत, भ्रष्टाचार-मनमानी और दुर्व्यवहार के आरोपी, मयूर गेम नानी के खिलाफ, विभाग के कर्मचारियों ने ही की, संचालक से शिकायत

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – वैसे तो बिलासपुर का नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय पहले भी कभी दूध का धुला नहीं रहा। लेकिन बीते कुछ समय से प्रतिनियुक्ति पर आए एक कर्मचारी मयूर गेमनानी के द्वारा यहां जिस तरह से भ्रष्टाचार समेत अन्य धतकरमों का रायता फैलाया जा रहा है। वह शहर के साथ-साथ नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के लिए भी असहनीय और बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है। जशपुर से पंचायत विभाग का यह कर्मचारी कुछ अर्से पूर्व ही वहां से बिलासपुर के पंचायत विभाग में स्थानांतरण पर आया। और यहां से 6 माह पूर्व ही प्रतिनियुक्ति पर नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में आजम का धमका।। उसके बाद से मयूर गेमनानी नामक इस शख्स के द्वारा कार्यालय की भीतर कर्मचारियों और इस कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ भया दोहन कर जबरिया वसूली का खेल खेला जा रहा है। डायवर्शन सहित तमाम कार्यों में इस कर्मचारी के द्वारा लाखों रुपए लेने के आरोप भी लग चुके हैं। इसके अलावा इस कर्मचारी के द्वारा विभाग के भीतर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से भी बेहद अपमानजनक बर्ताव किया जाता है। साथ ही विभाग में काम करने का जो अनुशासन रहता है उसकी भी धज्जियां इसके द्वारा उड़ाई जा रही हैं। उसकी इस गतिविधियों से ना केवल विभाग और शासन वरन कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश में पदस्थ सभी कर्मचारी बदनाम हो रहे हैं। मयूर गेमनानी की संदिग्ध और अपमानजनक हरकतों से परेशान कर्मचारियों द्वारा उसकी हरकतों से तंग आकर संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश के जरिए संचालक नगर एवं ग्राम निवेश इंद्रावती भवन रायपुर को एक संयुक्त शिकायती आवेदन दिया गया है। इस आवेदन में हस्ताक्षर करने वाले कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता का बवंडर खड़ा करने वाले कर्मचारी मयूर गेमनानी के खिलाफ गंभीर शिकायतें करते हुए उसकी प्रतिनियुक्ति रद्द कर उसे उसके मूल विभाग में अविलंब भेजे जाने का आगरा और निवेदन किया गया है। कर्मचारियों की ओर से संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि मयूर गेमनानी , जो इस कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर 02 वर्ष के लिए आये थे , उनके द्वारा कार्यालय का माहौल खराब किया जा रहा है । कार्यालय में जो कार्य उनको सौंपा गया है उसको छोड़कर वह अन्य कार्य करते है एवं कार्यालय की फाईले दबाकर रखते है जिससे कार्यालय में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण परेशान होते है। आम जनता भी परेशान होती है एवं शासन का कार्य बाधित होता है। जिससे कार्यालय की छवि भी धूमिल होती है । कार्यालयीन आदेश क्रमांक 4654 , दिनांक 15 . 11.2021 के तहत उनको विकास योजना से संबंधित कार्य सौंपा गया था। किंतु उनके द्वारा वह कार्य नही किया जा रहा है । श्री मयूर गेमनानी के द्वारा मार्ग संरचना की फाईल दबाकर रखी गई है जो कि उनका कार्य नही है एवं फाइलें भी वापिस नही कर रहे है। जिसके संबंध में नगर निगम बिलासपुर से श्री सुरेश शर्मा के द्वारा अवगत कराया गया है कि 8-9 माह से फाईल को लटकाया जा रहा है एवं श्री श्यामचंद पटेल द्वारा लिखित में संयुक्त संचालक महोदय को अवगत भी कराया गया है। विभाग के सभी कर्मचारियों ने अपनी इस शिकायत में मयूर गेमनानी के द्वारा शासन के विभिन्न विभागों को लड़वाने का कार्य किया जा रहा है । ऐसा पता चला है कि मयूर गेमनानी कार्यालयीन समय में नगर पालिक निगम बिलासपुर कार्यालय में रहते है एवं वहां के अधिकारी एवं कर्मचारियों को यहां के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध लड़वाने की कोशिश करते है । मयूर गेमनानी कार्यालय में कभी भी समय पर नहीं आते हैं एवं उपस्थिति पंजी में Absent Mark हो जाने के पश्चात हस्ताक्षर करते है। जिसके संबंध में पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है एवं श्री मयूर गेमनानी को इस अनुशासनहीनता के विरुद्ध नोटिस भी दिया गया है । पूर्व में भी कर्मचारियों के द्वारा यह शिकायत की गई थी एवं हस्ताक्षर कर नोटशीट पर लेख किया गया था ( प्रति संलग्न ) , इससे कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी उनका अनुसरण करते है। मयूर गेमनानी अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों का न तो पालन करते है और न ही अपने कार्यशैली में परिवर्तन करते है। मयूर गेमनानी पूर्व में रोहित गुप्ता , सहायक संचालक को धमकी तक दे चुके है।, जिसके संबंध में सहायक संचालक द्वारा इस कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी । मयूर गेमनानी , अधिकारी एवं कर्मचारियों से अभद्रता से बात करते है एवं ट्रांसफर की धमकी भी देते है । संयुक्त रुप से शिकायत करने वाले उप सभी कर्मचारियों ने संचालक नगर तथा ग्राम निवेश से निवेदन किया है कि उक्त कर्मचारी, मयूर गेमनानी कार्यालयीन समय में नही आना , संयुक्त संचालक / सहायक संचालक के आदेशों की अवहेलना करना , कर्मचारियों में आपसी मतभेद पैदा करना , कार्यालय में आवेदकों को भड़काना , कार्यालय की छवि को खराब करना एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यालय के गोपनीय बातों को फैलाने का कार्य करते है । अपने संयुक्त शिकायत पत्र में नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने संचालक नगर तथा ग्राम निवेश से निवेदन किया है कि ऐसे कर्मचारी को उनके मूल विभाग में वापिस भेजा जाना अति आवश्यक है , ताकि यह कार्यालय सुचारू रूप से चलाया जा सके । यह बिलासपुर संभाग तो क्या पूरे प्रदेश का संभवत ऐसा पहला मामला होगा जिसमें विभाग के कर्मचारियों ने ही विभाग में मनमानी अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी की शिकायत संचालक नगर तथा ग्राम निवेश से की है। उम्मीद की जानी चाहिए की संचालक नगर तथा ग्राम निवेश इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर के नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय और वहां पदस्थ लोगों को बदनाम करने के साथ ही पूरे शहर को परेशान करने वाले अधिकारी के खिलाफ जरूर तत्परता से कोई कार्यवाही करेंगे। ऐसा नहीं होने पर, मयूर गेमनानी को प्रश्रय और अभय दान देने वाले विभाग के बारे में लोग अपना अपना अनुमान लगाने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button