छत्तीसगढ़

कोरोना का खतरा-क्या करें क्या ना बता रहे हैं, डॉ. अविजीत रायजादा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – एक बार फिर से देश में कोरोनावायरस के मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले की तरह फिर से सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है। जगह-जगह टेस्टिंग बढ़ा दिए गए हैं। संक्रमित पाए जा रहे मरीजों को उचित इलाज किया जा रहा है।अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य महकमे को सावधानी और बेहतर ढंग से इलाज कराने दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इधर निजी चिकित्सालयों में भी कोरोनावायरस को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं।

Advertisement

डॉक्टर भी लोगों से अपील करने लगे हैं की कोरोनावायरस से डरने के बजाय सतर्कता और सावधानी के साथ इससे बचाव करने के तमाम उपाय अपनाए जाएं। छत्तीसगढ़ API के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा ने अपने संदेश में आम लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें।लोगो के बीच भय न फैलाएं।क्लिनिक,हॉस्पिटल,बाजार,मॉल में एक बार में सारे कार्य करें।मास्क पहने रहें, मुह,नाक हाथ को साफ रखना जरूरी है। वैक्सीन का डोज यदि उपलब्ध होता है और advice किया जाता है तो उसे जरूर लगवा लें। प्रसूता स्त्रियों को पानी,नमक,और बीपी शुगर बैलेंस रखें।

Advertisement
Advertisement

Steroid और अन्य advanced दवा का प्रयोग विशेषज्ञों की सलाह से ही करें।बुजुर्गों को सफाई रखना और भीड़ से बच के रहना बेहद जरूरी है। गैरजरूरी मीटिंग,धरना-प्रदर्शन से बचना उचित होगा।अगर सर्दी खांसी बुखार है तो तत्काल टेस्ट कराया जाना चाहिए। तेज बुखार,साँस फूलने,साधारण बुखार,खांसी सर्दी को टेस्ट किए बिना डॉक्टरों को भी इलाज करना इस समय उचित नहीं है।उन्होंने सेल्फ आइसोलेशन को एक अच्छा-उपाय बताया है। मधुमेह,हृदय रोग, किडनी फेलुअर,कैंसर मरीज को अपने डॉक्टर से संपर्क कर बचाव के साधन पूछ लेना चाहिए।

Advertisement

Remdesiver या दूसरी महंगी दवाओं से बचना चाहिए।बेवजह सिटी स्कैन न कराया जाए। कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार इलाज opd में सम्भव है। Covid में बैगा,बाबा लोगों के काढे आयुर्वेदिक के नाम पर Covid के हिसाब से किसी फायदे के नहीं हैं।ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग करें।आपके डॉक्टर्स आपको शुगर,हृदय और ब्लडप्रेसर की जो सलाह दवा या जांच बोलें उसका पालन करें। अपने बच्चों को भी सार्वजनिक कार्यक्रम, पार्टी और पिकनिक से 6 से 8 सप्ताह दूर रखें। अस्पतालों में भी इन्फेक्शन की स्क्रीनिंग कराने के बाद ही मरीजों की भर्ती ली जाए।आँख,कान के प्रस्तावित आपरेशन आगे के लिए प्लान कर सकते हैं। कमजोर बुजुर्ग कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को पहले दिन ही चेक करा देना चहिये। Vaccination किए हुए व्यक्ती भी मास्क का उपयोग करे। श्री रायजादा ने कहा कि भगदड़ या डर की कोई बात नहीं है। सावधानी टेस्ट और समय पर इलाज आपकी रक्षा करेगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button