राजनांदगांव

चैत्र नवरात्रि के लिये निगम ने किये व्यापक प्रबंध, आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपे दायित्व

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये तकनीकी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मूलभूत सेवा कार्याे के सुचारू संपादन के लिये तीन पालियो में दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने चैत्र नवरात्रि पर्व में पदयात्रियों की सेवा एवं सुविधा के लिये नगर निगम सीमा के सेवा पंडालो में मूलभूत एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिये तीन पालियों में तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उक्त कर्मचारी सेवा पंडालो में 24 घण्टे कार्याे का संपादन करेंगे।

Advertisement
Advertisement


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त कार्याे के क्रियान्वयन के लिये सहायक अभियंता संजय ठाकुर मो.नं. 9340401946 को, नोडल अधिकारी तथा प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम मो.नं. 8319726288 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। शहर के स्टालो में टैंकरो से पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिये प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप अभियंता दीपक कुमार महला मो.नं. 8815190699 को इनके सहयोगी सुश्री सुषमा साहू को, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उप अभियंता हरीशंकर वर्मा मो.न. 8815213842 को इनके सहयोगी अनिमेष चंद्राकर को, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक उप अभियंता दिलीप मरकाम मो.नं. 7587410255 को इनके सहयोगी डागेश्वर कर्ष को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। साथ ही शहर के स्टालो में टैंकरो से पेयजल व्यवस्था के लिये प्र.मोटर प्रतिपालन सुरेन्द्र साव मो.नं. 9425564327 को व परिचालक रविकांत साहू मो.नं.8815190668 को दायित्व सौपा गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सफाई व्यवस्था हेतु प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव मो.नं. 9424116018 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा इनके सहयोगी स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा मो.नं. 9303947901 को एवं प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा मो.नं. 9827448752 को, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम मो.नं. 7587493435 को एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव मो.नं. 7587160345 को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी मो.नं. 9630737486 को सम्पूर्ण विद्युत व्यवस्था प्रभारी एवं उप अभियंता हरिशंकर वर्मा मो.नं. 8109898780 को व लाईनमेन किशन गांवरे को सहायक बनाया गया है। उपरोक्त प्रभारी एवं सहयोगी अधिकारी व कर्मचारी प्रातः से रात्रि तक तीन पाली में अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button