छत्तीसगढ़

आरक्षक को ग्रामीण के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा, SP ने की कार्रवाई….

Advertisement

छत्तीसगढ़ – गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर थाना का है जहां एक आरक्षक को ग्रामीण के साथ मारपीट करना महंगा पड़ा आरक्षक द्वारा ग्रामीण से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरक्षक को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आरक्षक तरुण सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Advertisement
Advertisement

आर०क्र० 241 तरूण सिदार थाना फिंगेश्वर के द्वारा दिनांक 16.08.2021 को आम नागरिक के साथ मारपीट किए जाने संबंधी वीडियों वायरल हुआ है। जिसमें आरक्षक के द्वारा आम नागरिक के साथ मारपीट किया जाना प्रथम दृष्टय स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है। इस प्रकार आरक० 241 तरूण सिदार थाना फिंगेश्वर द्वारा पुलिस विभाग जैसे अनुशासित विभाग में आरक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए उपरोक्तानुसार कृत्य कारित कर प्रथम दृष्टया पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासहीनता प्रदर्शित किया गया है।

Advertisement

जिसके लिए आर.क्र. 241 तरूण सिदार, थाना फिंगेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अविध में नियमानुसार भत्ता देय होगा। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र गरियाबंद रहेगा।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button