छत्तीसगढ़

सूचना विभाग के क्लर्क ने अपनी ऊँची पहुँच बताकर नौकरी लगाने के नाम पर की लाखो रुपये की धोखाधड़ी…..

Advertisement

बालोद – सूचना विभाग के एक क्लर्क को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्लर्क का नाम यशवंत कोठारी है। मामला बालोद कोतवाली क्षेत्र का है। आरोपी यशवंत कोठारी खुद की ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगवाने का झांसा देता था। आरोपी यशवंत कोठारी ने एक युवक को भी चपरासी बनवाने की बात कही और उसके 1.85 लाख रुपए ठग लिए। नौकरी नहीं मिलने पर जब युवक ने रुपए वापस मांगे तो बार-बार टालता रहा।

Advertisement
Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक गुण्डरदेही के वेदराम निषाद ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया कि जनवरी 2015 में आरोपी यशवंत कोठारी पिता झुमुक कोठारी, जाति हल्बा उम्र 50 साल साकिन ढाबाडीह, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद जो सूचना विभाग मंत्रालय रायपुर तृतीय श्रेणी लिपिक के पद पर पदस्थ था।

Advertisement

आदिवासी विकास शाखा बालोद में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 02 लाख में तय किया था, जिसमें प्रार्थी द्वारा आरोपी को दो किस्तों में 1,85,000 रूपये दिया था। करीबन 8-9 माह बाद भी नौकरी नही लगवा पाने से पैसा वापस हेतु कहा गया किन्तु आरोपी द्वारा पैसा वापस न किया।

Advertisement

पैसा वापस न करते हुए दिनांक 29.09.2015 को ईकरारनामा दिनांक 15.11.2015 तक पैसा हर हाल में वापस लौटाने हेतु तैयार कराया था किन्तु पैसा नही देकर नौकरी लगाने के नाम पर 1,85,000 रूपये का धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर थाना बालोद में अप०क0 197 / 2021, धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध प्रार्थी से नौकरी लगाने के नाम पर उपरोक्त रकम लेना पाये जाने से दिनांक 05.07.2021 को गिरफ्तार किया गया । जिसे दिनांक 06/07/2021 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button