बिलासपुर

देशी शराब दुकान में सेंधमारी करने वाले आरोपी पकड़ाए…..

(आशीष मौर्य के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – मंगला स्थित देशी शराब दुकान में सेंधमारी करके गल्ले में रखी रकम चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना 20 अगस्त के रात की है. पकड़ा गया आरोपी गिरवर प्रसाद जायसवाल और गोरेलाल पावले ने दीवार पर सेंधवरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने गल्ले मे रखी रकम 3 लाख 60 हजार 720 रुपये चोरी कर अपने साथ ले गए थे. घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिविल लाइन पुलिस हरकत में आई और जांच कार्रवाई शुरू की. दोनों आरोपियों ने चोरी की गई रकम में से कुछ जुआ में हार गए, वही ₹50000 अपने खाते में जमा कर लिए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से नगद 1,68000 रूपये और घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया है.

बाईट – संदीप पटेल, सीएसपी सिविल लाइन

गिरफ्तार आरोपियों के नाम – 1. गिरवर प्रसाद जायसवाल पिता बेदराम जायसवाल उम्र 55 साल सा. ग्राम चपोरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर हा.मु. दैहानपारा देवांगन के मकान सरकण्डा

2.गोरेलाल पावले पिता बलभद्र पावले उम्र 32 साल सा. ग्राम केशगवा थाना उदयपुर जिला सरगुजा

पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति – प्रार्थी ताराचंद पिता रमाकांत साहू उम्र 37 वर्ष निवासी मनोज पाण्डेय के मकान किराये पर, उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने दिनांक 21अगस्त 2023 को थाना सिविल लाईन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.08.2023 के रात्रि करीब 10.10 बजे मंगला स्थित देशी मदिरा दुकान को बंद कर ताला लगाकर गार्ड प्रदीप केवट एवं दीपक जांगड़े को सुरक्षा में लगाकर घर चला गया था। दिनांक 29 अगस्त 2023 के सुबह 09.00 दुकान का सेल्समेन हसतराम यादव दुकान खोला तो देखा, दुकान का दिवाल टूटा हुआ था जिसकी जानकारी प्रार्थी को फोन से देने पर वह देशी मदिरा दुकान मंगला पहुंचकर देखा, दुकान अन्दर रखे टेबल के दराज के ताला को तोड़ कर दराज में रखे देशी शराब की बिकी रकम 3,60,720/- रुपये को किसी अज्ञात आरोपी चोर के द्वारा रात्रि में ले जाने बाबत रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) के अपराध क्रमांक-784 / 2023 धारा- 457,380 भा.द.वि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी का कथन लिया जाकर घटना स्थल निरीक्षण कर नक्शा तैयार किया गया तथा मदिरा दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. के विडियो फुटेज देख कर विधिवत् सी.सी.टी.व्ही. फूटेज जप्त कर विडियो फूटेज में चोरी करते दिख रहे अज्ञात आरोपी चोर एवं चोरी गये रकम के संबंध में पतासाजी करने पर संदेहीयान गिरवर जायसवाल व गोरेलाल पावले को दैहानपारा सरकण्डा बिलासपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो दोनों साथ मिलक सेंधमारी कर चोरी करना स्वीकार करने पर मामले में धारा 34 भा.द.वि. जोड़ी गई तथा आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपियों के द्वारा चोरी किये 3,60,720/- रुपये में से कुछ रकम खाने पीने व जुआ खेलने में खर्च कर देना 50,000/- रुपये को बैंक खाता में जमा कर रखना बताने तथा बचत 95,000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, एक नग मोटर सायकल को आरोपी गिरवर जायसवाल एवं 23,000/- रुपये, 50,000/- रुपये का बैंक जमा पर्ची एक नग व एक नग बैंक पासबुक को आरोपी गोरिलाल पावले के द्वारा बरामद कराने पर आरोपीयों से मुताबिक जप्ती पत्रक के पृथक-पृथक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक रमेश पटेल, के साथ थाना सिविल लाईन स्टाफ एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रआर. बलबीर सिंह, देवमून पुहुप, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button