छत्तीसगढ़बिलासपुर

हत्या के आरोपी को चंद घंटों में ही धर दबोचा पचपेड़ी पुलिस ने

(रघु यादव) मस्तूरी : दिनांक 18 नवंबर 2022 को दोपहर में डायल 112 के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम लोढ़ाबोर गौठान जंगल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारने का चोट का निशान दिखाई दे रहा है सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर हमराह स्टाफ के घटनास्थल पहुंच जानकारी लिया गया प्रार्थी गुलशन केवट पिता इतवारी केवट उम्र 24 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी के द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराया ।

Advertisement

कि प्रार्थी का छोटा भाई किशन केवट घर आकर प्रार्थी को बताया कि उसका फूफा सनी केवट के लाश लोढाबोर  गौठान के आगे जंगल में पड़ा है जिसके गला सिर में गहरा चोट का निशान दिखाई दे रहा है जो घटना स्थल पर मृत अवस्था में पड़ा है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया है जिस पर मर्ग इंटीमेशन लेकर धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Advertisement
Advertisement

श्रीमान पु.उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज के द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाने से 03 टीम बनाकर अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया ।

Advertisement

तीनों टीम एक दूसरे से संपर्क में रहकर गोपनीय तरीके से पतासाजी में लग गए लोगों एवं ग्रामीणों का ध्यान घटनास्थल की ओर आकर्षित किया गया ताकि अन्य लोग एवं आरोपी को पुलिस के द्वारा आसपास एवं गांव में पता तलास का भनक न लगे। दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम चिल्हाटी का एक व्यक्ति संदेहास्पद है चूंकि संदेही एवं मृतक के बीच सुबह मुखबिर द्वारा अटल चौक पर आपस में वाद विवाद होते देखा गया था।

Advertisement

सूचना पर उक्त व्यक्ति को चिल्हाटी मेन रोड उसके घर के पास से घेराबंदी कर पकड़ थाना लाया गया जिसे पूछताछ करने पर पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया परंतु सख्ती से पूछताछ पर आरोपी जोहन यादव द्वारा अपना जुर्म स्वीकरते आरोपी एवं मृतक शनी केवट चिल्हाटी अटल चौक के पास आपस में गाली गलौज कर वाद विवाद होने से मृतक द्वारा आरोपी को लोगों के सामने काफी गाली गलौज करना बताया बाद आरोपी वहां से अपने घर चिल्हाटी आया मृतक के गाली गलौज वाली बात को लेकर काफी आहत पहुंचना बताकर उसी रंजिश वश आरोपी अपने घर से फावड़ा नुमा रपली को लेकर अपने साइकल से मृतक शनी केवट को ढूंढते हुए जंगल की ओर निकल पड़ा ।

जो मृतक शनी केवट लोढ़ाबोर गौठन जंगल के पास मिलने से उसको हत्या करने की नियत से धारदार रपली से दौड़ाकर मारना बताएं जिसका मौके पर ही मौत हो जाने से घटना में प्रयुक्त रपली को घटनास्थल से 200 मीटर आगे जंगल झाड़ी के अंदर छुपाना बताएं आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल से कुछ दूरी पर फावड़ा नुमा रापली जो छुपा कर रखा था बरामद किया गया एवं उसके घर से खून से सना उसका शर्ट को बरामद कर आरोपी को विधिवत् दिनांक 19/09/22 के 11 / 45 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 मोहन भारद्वाज, स ऊ नि सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक पवन सिन्हा तेज कुमार रात्रे, आरक्षक शिव बंजारे, हरिशंकर चंद्रा, सद्दाम पाटले, मूपेंद्र सिंह भारद्वाज, राकेश आनंद, छत्रपाल सिंह डेहरिया, दिनेश लहरे की महत्वपूण् भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button