बिलासपुर

रवि रोशन सिंह के शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर ब्लू ने कवर्धा को 33 रनों से हराया…….. सीनियर टी- 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25

Advertisement

(दिलीप जगवानी) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 18 मार्च से प्रारंभ किया गया।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें बिलासपुर ब्लू ने अपना पहला मैच भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में कवर्धा के मध्य खेलने उतरी।

Advertisement
Advertisement

कवर्धा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बिलासपुर ब्लू को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और बिलासपुर ब्लू ने 19.4 ओवर में 145 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

Advertisement

बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अल्तमश खान ने सबसे अधिक 40 रन बनाएं सैयद नावेद अली ने 35 रन और कप्तान इम्तियाज़ खान ने 22 रनों का योगदान दिया.
कवर्धा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूर्यकांत तिवारी और अभिषेक चंद्रवंश ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया .
इसके पश्चात कवर्धा ने 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 112 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

Advertisement

कवर्धा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश सिंह ने 30 रन श्रवण कुमार मीणा ने 22 रन और अभिषेक चंद्रवंश ने 19 रनों का योगदान दिया |

बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि रोशन सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चार ओवर में 26 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये वही स्नेहिल चड्डा ने तीन विकेट प्राप्त किए धनंजय नायक ने दो विकेट औऱ बी एन मीना ने 1 विकेट लिया.

इस तरह बिलासपुर ब्लू ने कवर्धा को 33 रनों से हराकर जीत दर्ज की और चार अंक हासिल करने में सफल हुई।

मैच के निर्णायक अनिल सिंह और हरप्रीत सिंह थे स्कोरर संतोष ठाकुर एवं ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिदाना औऱ बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल थे।

बिलासपुर ब्लू टीम अपना दूसरा मैच 19 मार्च को भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में धमतरी के विरुद्ध खेलने उतरेगी.
बिलासपुर ब्लू के शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत रॉय, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, अपूर्व भंडारी, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार, फिरोज अली,महेश दत्त मिश्रा,अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने अपनी शुभकामनाएं दी है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button