छत्तीसगढ़

लायंस क्लब बिलासपुर  एवं आधारशिला अकादमी द्वारा शिक्षकों का सम्मान

(शशि कोन्हेर) : लायंस क्लब बिलासपुर और आधार शिला विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के 32 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अजय श्रीवास्तव संचालक आधार शिला एकेडमी बिलासपुर थे।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा ने किया। अन्य अतिथियों में सचिव लायन रौनक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन हरभजन सिंह गंभीर थे। माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं जलकर दुसरो को प्रकाशित करता है। विशिष्ट अतिथि डॉ अजय श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम का आयोजक लायन मनजीत सिंह अरोरा और लायन हर्ष पांडेय थे। कार्यक्रम का संचालन लायन देवेन्द्र टुटेजा और लायन हर्ष पांडेय ने किया।

Advertisement

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डा एच एस होता, डॉ गौरव साहू, डॉ आर डी सिंह, डॉ पुष्पा भंडारी, डॉ रीता तिवारी, डॉ रनित गुम्बर, डॉ गजेन्द्र तिवारी, डॉ अंजलि मलिक,श्री मनोज चन्द्राकार,श्री बोधराम चौहान, सुश्री मोनिका पाठक, श्री अनिल तिवारी,एस एल केसरवानी, श्रीमती नीता बर्डे, श्री जी पी तिवारी, सरदार रघुवीर सिंह भाटिया, श्रीमती जी आर मधुलिका, श्री हितेश पाटकर, श्री दिग्विजय सिंह राजपूत, श्री पूर्णेन्द कुमार भट्ट, श्री सी के देवांगन, श्री शशि कांत पाटले, श्री भोजराम साहु, रजनी सिंह, निवेदिता मजूमदार, श्री प्रतीक चिपडे, श्रीमती रूना गुहा, श्रीमती कल्पना लाडिकर, स्वाति आनंद, जोशी जोशे, कुमारी नविका अग्रवाल प्रमुख था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन प्रीतपाल सिंह बाली, लायन चन्दकात भट्ट, लायन शैलेष बाजपेई, लायन असित पाल जुनेजा, श्री सुरेन्द्र गुम्बर लायन सुभाष अग्रवालअरविन्द दीक्षित अनुपम बर्डे , सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और मीडिया के लोग उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन लायंस क्लब बिलासपुर के सचिव लायन रौनक अग्रवाल जी ने किया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button