Uncategorized

भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा.. केंद्रीय गृह मंत्री ने चुनावी शंखनाद कर दिया है.. पार्टी को सत्ता में लाने के लिए आप सभी अभी से सक्रिय हो जांए..!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने अभी से सक्रिय रूप से जुट जाये, कल कोरबा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी शंखनाद कर दिया है।

Advertisement
Advertisement


उक्ताशय के उद्गार आज यहॉ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति बिलासपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी सक्रियता दिखाते हुए अग्रिम पंक्ति में आकर हरावल दस्ता तैयार कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्यों में कर्तव्य निष्ठा के साथ समर्पण भाव से कार्य करें। प्रदेश में अरूण साव के नेतृत्व में हरावल दस्ता तैयार किया गया है ।

Advertisement

जो कर्मठता के साथ क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्को के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने एवं कांग्रेस सरकार की विफलताओं प्रदेश में अराजकता भ्रष्टाचार लूट खसोट बलात्कार हत्या आदि की घटनाओं पर लोगों का ध्यानकर्षण करते हुए सजगता के साथ क्षेत्रों में जुटे रहें। भाजपा के कार्यकर्ता केवल पदाधिकारी बनने में रूचि न लें भाजपा का हर कार्यकर्ता किसी भी पदाधिकारी से कम नही है केवल निष्ठावान बनने का प्रयास करें। जनमानस से निरंतर संपर्क बनाये रखें।

Advertisement

भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को समझते हुए नीति तैयार करें और निरंतर जनसंपर्क बनाये रखें। अपने लक्ष्य निर्धारित कर सामाजिक व भौगोलिक दृष्टि से कार्य योजना तैयार कर मैदान में डटे रहे। मैने इसी प्रकार कार्य योजना तैयार कर बुंदेलखंड में कार्य किया और सभी क्षेत्रों में विजय प्राप्त करने में सफलता हासिल की। आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों के कार्य योजना निर्धारित कर अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोगो को भी चिन्हांकित करें जो हम से नहीं जुड़ पायें है, उन्हें भी अपने से जोड़ने का प्रयास करें और समाज के हर वर्ग का ध्यान रखें। हम सब इसी भावना से कार्य करें। अपने लक्ष्य एवं उद्देश्यों को सामने रख कर तन, मन, धन से निष्ठा एवं कर्मठता के साथ अपने लक्ष्य को सफल बनाये। श्री माथुर ने कहा कि हर कार्यकर्ता के जुबान में केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम रूलिंग पार्टी के सदस्य है, आप लोगो को विश्वास दिलाये की उनका काम किया जायेगा।

श्री माथुर ने कहा कि आपके पास अब समय नहीं बचा है केन्द्र की मोदी सरकार विकासवाद की ओर अग्रसर है। आप जनसंपर्क के दौरान अपने हरावल दस्ता के माध्यम से पार्टी को सत्ता में लाने की मानसिकता के साथ संकल्प ले, जनता तैयार खड़ी है, पार्टी को विजयी बनाने। इस इस अवसर का लाभ उठांए आने वाला समय आपका है।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 4 महीने के दौरान प्रदेश में चार बड़े आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए जिसमें हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, महतारी हुंकार रैली और कल कोरबा में अमित शाह जी की सभा हुई। ये चारो कार्यक्रम अपार सफलता के साथ संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब अंगड़ाई ले रहा है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदलने का लोगों ने मन बना लिया है

। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार भ्रष्टाचारी, अन्यायी, विकास अवरूद्ध करने वाली है और इस राज्य का अपराधीकरण कर धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है। गांवों में आयोजित भाजपा की जनसभाओं में उमड़ती भीड़ संकेत दे रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों ने इस जनविरोधी सरकार को बदलने का मन बना लिया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को क्षेत्रों में जाकर जनसम्पर्क के दौरान दो तरह के कार्य करना है, पहला केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाए वहीं दूसरी ओर भूपेश सरकार की असफलता – विफलता को उजागर करते हुए मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाये।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने सर्वप्रथम प्रस्तावना और बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठनात्मक जानकारी दी।


बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, संभाग प्रभारी किरण देव, जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू, जिला सहसंगठन प्रभारी इन्द्रजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, राजा पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, अमरजीत सिंह दुआ, पूजा विधानी, राजेश त्रिवेदी, लवकुश कश्यप, पवन गर्ग, गिरीश शुक्ला, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, प्रदीप नामदेव, किशोर राय, रूक्मणी कौशिक, जीवन पाण्डेय, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, गुलशन ऋषि, राकेश चंद्राकर, द्वारिकेश पाण्डेय, राजेश सूर्यवंशी, सुनीता मानिकपुरी, यास्मीन खान, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, कृष्णकुमार कौशिक, चंद्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, सैय्यद मकबूल अली, दुर्गा प्रसाद कश्यप, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, बीआर महोबिया, चंद्रप्रकाश मिश्रा, निर्मल कुमार जीवनानी, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, जनक देवांगन, विजय अंचल, राजकुमार साहू, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथ यादव, महाराज सिंह नायक, त्रेतानाथ पाण्डेय, संतोष कश्यप, दयाशंकर तिवारी, महाराज सिंह नायक, राजेश कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button