• Dr CV Raman Portal Header Ad
अम्बिकापुर

खेलों के महोत्सव “सीतापुर खेल महोत्सव” का हुआ भव्य समापन….बारिश में अभिजीत के गानों पर जमकर थिरका सीतापुर

Advertisement

अम्बिकापुर/सीतापुर – खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने लोगो को एक दूसरे से जोड़ने के लिए खेलों के महोत्सव “सीतापुर खेल महोत्सव” का आगाज 21 सितंबर को किया गया था, जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को स्टेडियम ग्राउंड सीतापुर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा कलेक्टर मौजूद रहे।

Advertisement

समापन के दौरान अभिजीत सावंत प्रथम इंडियन आईडल विजेता के गानों पर बारिश में सीतापुर के वासी जमकर थिरके, अभिजीत सावंत के साथ संजय सुरीला सरगुजिया स्टार गायक, पवन रॉय नागपुरी स्टार गायक, गरिमा एक्का नागपुरी स्टार एक्का, गोडसन एक्का नागपुरी स्टार गायक ने भी अपनी प्रस्तुति से शमा बांध दिया।

Advertisement

फाईनल मुलाबले में खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल खेल खेले गए.

खो-खो में केशला को प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये नगद व शील्ड, केरजु को द्वितीय पुरस्कार 25000 रुपये नगद व शील्ड, चिड़ापारा को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये नगद व शील्ड दिया गया।

Advertisement

कबड्डी में सीतापुर को प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये नगद व शील्ड, राधापुर को द्वितीय पुरस्कार 25000 रुपये नगद व शील्ड, उलकिया को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये नगद व शील्ड दिया गया।

फुटबॉल में झरगवां को प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये नगद व शील्ड, राजापुर को द्वितीय पुरस्कार 25000 रुपये नगद व शील्ड, ढेलसरा को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये नगद व शील्ड दिया गया।

बारिश के कारण क्रिकेट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच नहीं खेला जा सका है, दो दिवस के अंदर सभी मैच कराकर विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान की घोषणा कर दी जाएगी।

कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि – “सीतापुर खेल महोत्सव” के सफल आयोजन को देखकर काफी अच्छा महसूस हुए, सीतापुरवासियो का उत्साह देखकर मैं काफी प्रसन्न हुए की खिलाड़ियों के मन में खेल के प्रति काफी समर्पण की भावना हैं। खेल सिर्फ खेल नही एक भावना हैं, हार-जीत लगा रहता हैं पर महत्वपूर्ण हैं खेल में प्रतिभागी बनकर पूरे मन भाव से खेलना। मैं सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ, और उम्मीद करता हूँ कि वे ऐसे ही खेल के माध्यम से सरगुजा अंचल के नाम पूरे देश मे रोशन करें। और “सीतापुर खेल महोत्सव” के अध्यक्ष आदित्य भगत व उनकी टीम को भी बधाई देता हूं कि इस आयोजन को शानदान तरीके से सफल बनाया।

Advertisement

सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा – ये खेल महोत्सव लोगो को एक दूसरे से जोड़ने के लिए कराया गया, खेल महोत्सव में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं, युवा खेलेगा तो आगे बढ़ेगा, तभी सीतापुर भी आगे बढ़ेगा और सरगुजा भी आगे बढ़ेगा, सभी क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ना है, यही शुभकामनाएं है।

“सीतापुर खेल महोत्सव” के अध्यक्ष आदित्य भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा – मैं आज काफी उत्साहित हूं कि सीतापुर खेल महोत्सव का सफल आयोजन हुआ, सभी खिलाड़ियों ने महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, 21 सितंबर को शुरू हुए महोत्सव का आज फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमे सभी विजेता टीमो को बधाई और उन सभी खिलाड़ियों को बधाई जिन्होंने इस महोत्सव में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। सीतापुर वासियों के उत्साह देखकर हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, और अगले वर्ष महिलाओं के लिए भी कई सारे खेल होंगे। मैं उन सभी लोगो का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button