छत्तीसगढ़

एसपी ने ली मैराथन बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Advertisement

(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने मातहतों की मैराथन बैठक ली. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. साथ ही अपराध की भी समीक्षा की गई.

Advertisement
Advertisement

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने कई निर्देश जारी किए. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह  ने अपने मातहतों की मैराथन बैठक ली. बैठक के दौरान जिले के सभी बूथ व मतदान स्थल की जानकारी एकत्रित करने कहा गया. साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान लंबित अपराधों को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की.  ऐसे मामले जिनमें अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उन सभी प्रकरणों को साइबर सेल के माध्यम से तत्काल निराकरण करने कहा गया है. वही रोजाना थाना आने वाली शिकायतों को भी तय समय सीमा के भीतर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. महिला व नाबालिक बच्चों से जुड़े प्रकरणों को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल निराकरण करने कहा गया.

Advertisement

  वही पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि के प्रकरणों का तत्काल निकालकर ने निर्देश दिए गए.साथ ही  ट्रैफिक व्यवस्था कुदरत करने कहा गया. थाने वार  गुंडा व बदमाशों व निगरानी निगरानी बदमाशों की फाइलें खोलने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  राजपत्रित अधिकारियों सहित थानेदार और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button