देश

सौरव गांगुली की होगी बंगाल क्रिकेट संघ में वापसी, चुनाव लड़ने का किया ऐलान

(शशि कोन्हेर) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे।
गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है।

Advertisement

वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे। गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘हां, मैं कैब चुनाव लड़ूंगा। मेरी 22 अक्टूबर को नामांकन भरने की योजना है। मैं पांच वर्षां तक कैब में रहा था और लोढ़ा समिति की सिफारिशों के नियमों के अनुसार मैं इस पद पर और चार साल तक बना रह सकता हूं।’

Advertisement
Advertisement


गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष के शीर्ष पद पर अभिषेक डालमिया के स्थान पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थीं लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी के नामांकन से काफी सारे समीकरण बदल जायेंगे। गांगुली ने कहा, ‘मैं 20 अक्टूबर को अपना पैनल तय करूंगा। देखते हैं।’

Advertisement

18 अक्टूबर को होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस पद के लिए 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने नामांकन दायर किया है। उनके अलावा और किसी ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की है इसलिए उनका चुनाव महज औपचारिकता रह गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button