देश

सोनू सूद ने, बिहार के बच्चे सोनू की सुन ली… बोले…स्कूल का बस्ता बांधिये और चलिए..!

(शशि कोन्हेर) : देश में अब ये हाल है कि सरकार आपकी बात सुने ना सुने, लोगों के महीसा बने सोनू सूद किसी को निराश नहीं करते. वो सबकी सुनते हैं. हर तरह से मदद करते हैं. सोनू सूद ने एक बार फिर बता दिया कि वो असल मायनों में लोगों के महीसा और मददगार हैं. तभी तो सोनू ने बिहार के सोनू कुमार की फरियाद सुनी और उन्हें पढ़ने लिखने का सुनहरा मौका दिया. बताते हैं पूरा माजरा.

Advertisement

बिहार के सोनू का हुआ एडमिशन

Advertisement
Advertisement

बिहार के नालंद का एक बच्चा सोनू कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उसकी बिहार सरकार से बस एक ही गुहार है कि वो पढ़ना चाहता है. इस बच्चे का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने सीएम नीतीश खुमार से हाथ जोड़कर पढ़ाई का इंतजाम करने की अपील की थी. वीडियो में कहा था कि वो पढ़ना लिखना चाहता है. आईपीएस, आईएएस बनना चाहता है पर पेंच ये फंसा कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती. सोनू कुमार ने पीएम मोदी से भी मदद मांगी और अपने एडमिशन को लेकर आश्वासन मांगा।

Advertisement

सोनू सूद ने की मदद

Advertisement

अब इस बच्चे की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं. लोगों ने कहा कि सोनू की गुहार शायद सोनू सूद सुन ले… फिर क्या था. सोनू सूद ने तुरंत बच्चे को मदद दी और उसका एडमिशन करवा दिया. सोनू ने ये जानकारी ट्वीट के जरिए दी. जिसमें लिखा है- सोनू ने सोनू की सुन ली भाई. स्कूल का बस्ता बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है. सोनू सूद ने पोस्ट में बताया कि सोनू कुमार का एडमिशन पटना के आईडियल इंटरनेशनल पब्लिश स्कूल  बिहाटा में हुआ है।

सोनू सूद ही नहीं सोनू कुमार की मदद के लिए और भी लोग सामने आए हैं. इनमें पप्पू यादव, सुशील कुमार मोदी शामिल हैं. एक्ट्रे गौहर खान ने भी सोनू की मदद के लिए कहा था. बात करें सोनू सूद की तो पिछले 2 सालों से वो लोगों की गुहार सुन रहे हैं. अपने फाउंडेशन के जरिए वे अब तक कई लोगों की अलग अलग तरह से मदद कर चुके हैं. सोनू सूद अपनी इस नेकदिली की वजह से लोगों के भगवान बन चुके हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button