छत्तीसगढ़

सेक्स रैकेट  : 15 थाना प्रभारियों की टीम ने मिलकर की छापेमारी, 30 से ज्यादा युवक-युवतियां पकड़े गए

(शशि कोन्हेर) : भिलाई/दुर्ग – भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिसाली नगर निगम इलाके में तालपुरी बी ब्लॉक परिजात कॉलोनी में सुबह लगभग 4:00 बजे पुलिस की भारी-भरकम टीम ने दबिश देकर 35 से अधिक संदिग्ध लोगों को जहां हिरासत में लिया है वही सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 420 के मामले में फरार महिला आरोपी ज्योति सोनी भी पुलिस की इस अभियान में धर दबोची गई है।

कॉलोनी में कार्यवाही के दौरान 17 से अधिक वाहन संदिग्ध हालत में मिले हैं इनमें कई वाहनों के नंबर प्लेट भी नहीं है इसकी भी पतासाजी की जा रही है सुबह 4:00 बजे  पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर जारी अभियान इस समय भी जारी है कॉलोनी के लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत किया है संदिग्ध हालत में दबोचे गए 35 से अधिक लोगों को भिलाई नगर थाने लाकर उनकी तस्दीक की जा रही है

तालपुरी क्षेत्र में  पुलिस ने विशेष अभियान चला कर छापा मारा है। दरअसल तालपुरी के बीच ब्लॉक पारिजात कालोनी के  से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कुछ संदिग्ध लोगों की इस क्षेत्र में आमद बढ़ी है, साथ ही आसामाजिक गतिविधियों का भी अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था। नतीजतन सुबह 4 बजे यह जांच कार्रवाई शुरू की गई और घंटों जारी रही

इस कार्रवाई में 15 थाना प्रभारी, 9 राजपत्रित अधिकारियों समेत लगभग डेढ़ सौ से अधिक जवान शामिल थे। जांच में 35 संदेहियों सहित डेढ़ दर्जन संदिग्ध गाड़ियां जब्त की गईं हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button